Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi s minister OP Rajbhar advice to Muslims should also carry Kaanvad and offer it to Shiva

मुस्लिम भी कांवड़ उठाएं और शिव को जल चढ़ाएं, योगी के मंत्री ओपी राजभर की सलाह

यूपी में कांवड़िया मार्ग पर नेमप्लेट के विवाद के बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बुधवार को कहा कि मुस्लिमों को भी कांवड़ उठाना चाहिए और भोले बाबा को जल चढ़ाना चाहिए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 24 July 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में कांवड़िया मार्ग पर नेमप्लेट के विवाद के बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बुधवार को कहा कि मुस्लिमों को भी कांवड़ उठाना चाहिए और शिव जी को जाकर जल चढ़ाना चाहिए। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजभर ने कहा कि जब हिन्दू मजारों पर जाकर चादर चढ़ा सकता है तो मुस्लिम जल क्यों नहीं चढ़ा सकते हैं। कांवड़ा यात्रा के बंदोबस्त और नेमप्लेट विवाद पर राजभर मीडिया से बात कर रहे थे। 

राजभर ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सौहार्दपूर्ण तरीके से चलाने के लिए हम यह कहना चाहेंगे कि हमारे तमाम हिंदू भाई इस्लाम को मानते हुए मजार पर जाकर चादर चढ़ाते हैं। कांवड़ यात्रा में भी हमने देखा है कि हमारे मुस्लिम भाई भोले बाबा को जल चढ़ा रहे हैं।

अल्लाह-ईश्वर तेरो नाम, सबको सम्मत दे भगवान। जब भगवान, अल्लाह, ईश्वर एक है तो हम सब लोग मिलकर के एकजुट होकर हम सौहार्दपूर्ण माहौल में चाहे कांवड़ यात्रा का मामला हो चाहे मुहर्रम हो, चाहे कोई त्योहार हो मिलकर मना सकते हैं। राजभर ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने भी संविधान में बहुत अच्छी बात लिखी है। ऐसे में संविधान को मानते हुए हम लोग भाईचारे के साथ त्योहार को मनाएं। ऐसे में हम बार-बार यही कहेंगे कि जब हिन्दू भाई मजार पर जाकर चादर चढ़ाता है तो मुस्लिम भाइयों को भी कांवड़ यात्रा में शामिल होकर जल चढ़ाना चाहिए।

कहा कि हमलोग शंकर भगवान को मानते हैं। शंकर भगवान की पूजा करें। इसके लिये हम जल लेकर निकलते हैं। कांवड़िए जिस मकसद से जा रहे हैं उस मकसद को पूरा करें। बरेली में मुहर्रम जुलूस के दौरान पिटाई से हिन्दू युवक तेजपाल की मौत पर राजभर ने कहा कि कानून का राज है। योगी सरकार में कोई भी गलत करेगा तो कार्रवाई होगी। 7 साल से प्रदेश में कहीं दंगा नहीं हुआ, छिटपुट घटनाएं होती हैं। ऐसी घटना नींदनीय है। सरकार परिवार के साथ है। हम सभी भारतीय हैं सबको मिलकर रहना चहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें