Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government will create control room in these 43 municipalities of UP

यूपी की इन 43 नगर पालिकाओं को लेकर सीएम योगी का नया आदेश 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दो दिन के लॉकडाउन शनिवार व रविवार को पूरे प्रदेश में विशेष सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। इस पर नजर रखने और आने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए...

Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Sat, 24 April 2021 07:38 PM
share Share

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दो दिन के लॉकडाउन शनिवार व रविवार को पूरे प्रदेश में विशेष सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। इस पर नजर रखने और आने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए 43 नगर पालिका परिषदों में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सेनेटाइजेशन अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर पब्लिक एड्रेस सिस्‍टम के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के सभी नगर निगमों के साथ-साथ सभी नगर पालिका परिषदों में कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए है। जहां सेनेटाइजेशन, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए शिकायत दर्ज होने के साथ उनका निस्‍तारण भी किया जाएगा।

लखनऊ में शनिवार को विशेष सेनेटाइजेशन अभियान की शुरुआत समतामूलक चौराहे से सुबह 9.30 बजे हुई। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश भर के कंटेनमेंट जोन में सुबह शाम सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा कनटेनमेंट जोन से निकलने वाले कूड़ों का उचित निस्तारण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन व सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्ज व पीपीई किट उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ समय पर वेतन व बकाया भुगतान करने के को कहा गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें