सफाईकर्मियों की मौत के बाद अफसरों पर सख्त हुई योगी सरकार, दिया यह आदेश
लखनऊ और रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान कर्मचारियों की मौत पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। नगर विकास विभाग ने लखनऊ और रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान घटी घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य
लखनऊ और रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान कर्मचारियों की मौत पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। नगर विकास विभाग ने लखनऊ और रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान घटी घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे ने डीएम रायबरेली और लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से घटना की पूरी जानकारी मांगी है। कहा गया कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दो अलग-अलग घटनाओं में मानकों और दिशा निर्देशों को दरकिनार करके सीवर सफाई का काम करवाया जा रहा था। सफाई के दौरान निकली मीथेन और अमोनिया जैसी गैसों की वजह से रायबरेली और लखनऊ में मजदूरों की मौत हो गई है। शासन ने इस संबंध में पूरी घटना का विस्तृत ब्योरा, प्रभावितों को दी गई मदद, उत्तरदायी लोगों पर कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की है।
आपको बता दें कि सीवर लाइन की सफाई के दौरान लखनऊ और रायबरेली में दो-दो मजदूरों की मौत हो गई थी। लखनऊ के सहादतगंज में 3 मजदूर सफाई के लिए सीवर लाइन में उतारे जहां दो की दम घुटने से मौत गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत में एक नजदीक के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, रायबरेली के मनिका रोड पर अमृत योजना के तहत निर्मित सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई।