Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi cabinet approved 700 crores to give dues to 1500 employees of Jal Nigam
यूपी कैबिनेट: इस विभाग के कर्मचारियों का मिलेगा बकाया, 1500 कर्मियों को 700 करोड़ देने की मंजूरी
यूपी सरकार ने जल निगम के 1501 कर्मचारियों का बकाया देने के लिए 700 करोड़ रुपये की व्यवस्था करा दी है। इसमें 500 करोड़ रुपये पंचायती राज विभाग और 200 करोड़ रुपये नगर विकास विभाग देगा। मुख्यमंत्री योगी...
Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Thu, 2 Sep 2021 10:07 PM
यूपी सरकार ने जल निगम के 1501 कर्मचारियों का बकाया देने के लिए 700 करोड़ रुपये की व्यवस्था करा दी है। इसमें 500 करोड़ रुपये पंचायती राज विभाग और 200 करोड़ रुपये नगर विकास विभाग देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला हुआ।
राज्य सरकार ने जल निगम को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बांटने का फैसला किया है। इसलिए इनके 1238 कर्मियों को निकायों में समायोजित करने और मृतक आश्रित कोटे के 263 कर्मियों को निकायों में नौकरी दी जानी है। जल निगम के इन कर्मियों का 953 करोड़ रुपये बकाया है। जल निगम का पंचायती राज विभाग पर करीब 500 करोड़ रुपये बकाया है। कैबिनेट की बैठक में पंचायती राज विभाग ने 500 करोड़ रुपये देने पर सहमति दी है। इसके अलावा नगर विकास विभाग राज्य वित्त आयोग से 200 करोड़ रुपये देगा।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।