योगी आदित्यनाथ भू-माफिया के खिलाफ ऐक्शन में, सीएम कार्यालय ने एलडीए को दिए ये निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ भू-माफिया के खिलाफ ऐक्शन में हैं। सीएम कार्यालय ने मामले में एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही जमीनों की जानकारी मांगी है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं के खिलाफ ऐक्शन में हैं। भू-माफिया की दि हिमालयन सहकारी आवास समिति और बहुजन निर्बल वर्ग गृह निर्माण सहकारी समिति को अरबों की जमीन दिए जाने का मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। सीएम कार्यालय ने मामले में एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश देते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।
हिन्दुस्तान ने भू माफिया को अरबों की जमीन देने के मामले की खबरें प्रमुखता से छापी। इसे मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। सीएम कार्यालय ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर एलडीए से पूछा है कि प्रकरण में क्या कार्रवाई की गई है। एलडीए उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव को पत्र भेजकर प्रकरण से अवगत करा दिया है। सीएम कार्यालय ने पत्र में हिन्दुस्तान में छपी खबर का उल्लेख किया है। उपाध्यक्ष ने भी जो पत्र भेजा है, उसमें हिन्दुस्तान की खबर का उल्लेख किया है। उपाध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने प्रकरण की जांच की है। उनकी जांच में जिम्मेदारों के नाम तय करने को कहा गया है। जमीन देने में घोटाला करने वाले और जिन लोगों ने भूखंड लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करने के लिए एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गयी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।