Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government pcs officers property detail online sparrow portal

योगी सरकार अफसरों से हर साल लेगी बंगला, गाड़ी, ज्‍वेलरी और बैंक बैलेंस का हिसाब, 'स्‍पैरो पोर्टल' तैयार

योेगी आदित्‍यनाथ 2.0 सरकार राज्‍य में तैनात पीसीएस अधिकारियों से हर साल उनकी सम्‍पत्ति का हिसाब लेगी। हर अधिकारी को 1 से 21 जनवरी के बीच ऑनलाइन ब्‍योरा देना होगा। 'स्‍पैरो पोर्टल' तैयार हो गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊThu, 9 June 2022 09:50 AM
share Share
Follow Us on

योगी आदित्‍यनाथ सरकार 2.0 यूपी में भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने का अभियान चला रही है। इसी के तहत मंत्रियों से हर साल अपनी और अपने परिवार के सदस्‍यों की सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देने के कहा गया है। मंत्रियों के साथ सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के लिए भी हर साल अपने बंगला, गाड़ी, ज्‍वेलरी, बैंक बैलेंस, प्‍लॉट सहित पूरी सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए एनआईसी के जरिए 'स्‍पैरो-यूपी' पोर्टल तैयार हो गया है। 

पोर्टल पर पीसीएस अधिकारियों को हर साल की शुरुआत में ही 1 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अपनी सम्‍पत्ति का ऑनलाइन ब्‍योरा देना होगा। अधिकारियों को इसका लॉग इन और पासवर्ड दे दिया गया है। 

एसीआर भी ऑनलाइन 
यूपी के अफसरों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) भी अब ऑनलाइन दी जाएगी। 

आईएएस अधिकारियों के लिए पहले से लागू है व्‍यवस्‍था 
आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देना पहले से अनिवार्य है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत यह व्यवस्था पहले से लागू है। अधिकारियों को स्पैरो सॉफ्टवेयर से अपनी संपत्ति का ब्‍योरा ऑनलाइन देना होता है। आईएएस अधिकारियों के लिए लागू व्‍यवस्था की तर्ज पर ही यूपी सरकार ने पीसीएस अफसरों के लिए भी यह व्यवस्था लागू कर दी है।

हिसाब न देने पर होगा ऐक्‍शन
यूपी में हर पीसीएस अधिकारी को हर साल 1 से 21 जनवरी के बीच अपनी सम्‍पत्ति का हिसाब देना होगा। ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हर अधिकारी को हर साल अप्रैल में पिछले वित्त वर्ष के लिए अपना स्व-मूल्यांकन (सेल्फ एप्रेजल) भी ऑनलाइन देना होगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें