Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़World Cup 2023: Ekana Stadium Lucknow is ready cricketers will also get good facilities from hotels

World Cup 2023 : इकाना विश्वकप के लिए तैयार, खिलाड़ियों को होटलों से भी मिलेंगी अच्छी सुविधाएं 

World Cup 2023 : लखनऊ में इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम विश्वकप मैचों के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां खिलाड़ियों को होटलों से भी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।  

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Sep 2023 01:33 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम विश्वकप मैचों के लिए पूरी तरह तैयार है। पिच और आउटफील्ड पर बीसीसीआई और आईसीसी की देखरेख में काम चल रहा है। वहीं इकाना प्रबंधन ने टीमों के अगवानी के लिए पूरे स्टेडियम को चमका दिया है। खिलाड़ियों के लिए लक्जरी ड्रेसिंग रूम, अत्याधुनिक जिम, सोना बाथ, स्टीम बाथ, जकूजी जैसी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर बड़े-बड़े महलों जैसा अनुभव होता है। ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन सीटों वाले आरामदायक सोफे लगाए गए हैं। डायनिंग एरिया में हर व्यंजन परोसे जाने के इंतजाम किए गए हैं।

खिलाड़ियों के लिए आरामदायक ड्रेसिंग रूम 
 स्टेडियम के साउथ एण्ड के पहली मंजिल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम हैं। भव्य ड्रेसिंग रूम में आरामदायक सोफे लगाए गए हैं। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम से बाहर बालकनी में बैठने के लिए भी कुर्सियां लगाई गई हैं। यहां बैठकर खिलाड़ी मैदान पर खेल रहे अपने खिलाड़ियों को देख सकेंगे। ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ियों के अलग-अलग बैठने के इंतजाम किए गए हैं। जो स्थान जिस खिलाड़ी के लिए होगा वहां उसकी फोटो और नाम लिखा होगा। वहीं किट रखने का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा बगल में लॉकर बनाए गए हैं। जहां खिलाड़ी अपनी कीमती सामान रख सकेंगे।

सोना बाथ, जकूजी और स्टीम बाथ 

खिलाड़ियों की रिकवरी के लिए ड्रेसिंग रूम से सटाकर ही सोनाबाथ, स्टीम बाथ और जकूजी जैसे इंतजाम किए गए हैं। इसमें खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास के बाद रिकवरी और थकान मिटाने के लिए स्टीम बाथ, सोना बाथ, आईस बाथ और जकूजी का इस्तेमाल करेंगे। यहीं पर खिलाड़ियों की मसाज की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खिलाड़ी और टीम प्रबंधन जो मांग करेगा वह सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

अत्याधुनिक जिमनेजियम
दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम के बीच में जिमनेजियम तैयार किया गया है। इसमें सौ से अधिक अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। इसमें ऑटो ट्रेडमिल,  एडजस्टेबल डम्बल, एसपीआरआई बॉल, स्टेप एसोबिक्स प्लेटफार्म, तरह-तरह के थायराबैण्ड, विभिन्न प्रकार की बेंच, पुलअप बार, मल्टीजिम जैसी अत्याधुनिक जिम और उपकरण  लगाए गए हैं। इसके अलावा पूरे जिम बढ़िया संगीत के हजारों वाट के स्पीकर्स लगाए गए हैं।

मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं रखी जाएगी 
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि मेहमानों की आवभगत में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। आईसीसी के नियमों और उनकी मांग पर स्टेडियम में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो। सुविधाओं में कोई कमी ना रह जाए। अब बीसीसीआई और आईसीसी के प्रतिनधियों को इन सुविधाओं के देखना है। जो कुछ कमी वह बताएंगे उसे दूर किया जाएगा।

इकाना स्टेडियम में होने वाली विश्वकप के मैच
12 अक्तूबर : आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
16 अएक्तूबर : आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
21 अक्तूबर : श्रीलंका बनाम नीदरलैण्ड
29 अक्तूबर : भारत बनाम इंग्लैण्ड
03 नवम्बर : अफगानिस्तान बनाम नीदरलैण्ड

अगला लेखऐप पर पढ़ें