Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wood vendor killed in Kanpur dead body found in house

कानपुर में लकड़ी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, घर में मिला शव

कानपुर के बिल्हौर में शनिवार देर रात घर लौटे लकड़ी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि परिजनों...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, कानपुरSun, 30 May 2021 02:17 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर के बिल्हौर में शनिवार देर रात घर लौटे लकड़ी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि परिजनों ने मामले को लेकर किसी पर आरोप नहीं लगाया है। ग्रामीणों ने पत्नी और बेटों पर ही हत्या का शक जताया है।

नानामऊ गांव निवासी शान मोहम्मद उर्फ पप्पू (43) नानामऊ घाट किनारे लकड़ी का टाल चलाते थे। परिवार में पत्नी फातिमा और तीन बेटे सरताज, सनी और मुस्तफा हैं। छोटे भाई अंजाम ने बताया कि शान मोहम्मद शराब के लती थे। देर रात वह घर लौटे थे रविवार सुबह परिजनों ने उसे व पुलिस को उनके मौत की सूचना दी। शान मोहम्मद के सिर पर चोटों के निशान भी थे। घटना की सूचना पर बिल्हौर इंस्पेक्टर अनूप निगम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पत्नी व बेटों से पूछताछ की। हालांकि मौत के मामले में परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी व बेटों ने मिलकर शान मोहम्मद की हत्या की है। बिल्हौर इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें