Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Woman raped by showing gun made obscene video did not get lakh rupees then went viral

बंदूक दिखा कर महिला का रेप, बनाया अश्लील वीडियो, लाख रुपए नहीं मिला तो किया वायरल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तमंचा दिखा कर महिला से रेप किया जिसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उससे उगाही करने लगा। एक लाख की मांग पूरी न होने पर महिला का अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बांदाTue, 7 Feb 2023 11:25 AM
share Share
Follow Us on

बांदा में तमंचा दिखा कर महिला से रेप किया जिसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उससे उगाही करने लगा। एक लाख की मांग पूरी न होने पर महिला का अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिया। आरोपित के खिलाफ बदौसा थाना में सूचना प्राद्योगिकी, धमकी और गालीगलौज की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक, खेत में चारा काटने गई थी। वहां मिले क्षेत्र के दबंग बम्बू कुमार पुत्र देवीदयाल ने तमंचा दिखा धमकाया। अश्लीलता करते हुए फोटो-वीडियो बनाया। उसके साथ एक अन्य शख्स भी था। धमकाया कि एक लाख रुपए नहीं मिले तो वायरल कर दूंगा। रुपयों की मांग पूरी न होने पर आरोपित ने महिला के रिश्तेदार सहित कई परिचितों के नंबर फोटो-वीडियो वायरल कर दी। पीड़िता के पति ने बताया कि आरोपित की हरकत से गांव में जीना मुहाल हो गया है। कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें