VIDEO: बच्चे संग चलती ट्रेन से कूद पड़ी महिला, जीआरपी सिपाही ने दौड़कर बचाई जान
सोशल मीडिया पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद फुटेज वायरल हो रहा है। दरअसल स्टेशन पर चलती ट्रेन से दो बच्चों संग एक महिला प्लेटफार्म पर कूद पड़ी थी। इसी बीच सिपाही दौड़ा और उसे बचा लिया
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय वाली कहावत शनिवार को सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी सिपाही शिलेंद्र सिंह ने चरित्रार्थ कर दी। हुआ यूं कि ग्वालियर से अपने रिश्तेदार के पास उन्नाव जाने को दो बच्चों रचना श्रीवास्तव सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। एक नंबर पर खड़ा बालामऊ पैसेंजर का खाली रैक में दोनों बच्चों संग चढ़ी। खाली रैक वाशिंगलाइन को जैसे ही चला तो महिला को आशंका हुई क्योंकि उन्नाव विपरीत दिशा में है। महिला घबरा गई और उसने बिना सोचे-समझे पहले बड़े बच्चे को प्लेटफार्म पर फेंका फिर गोद में दूसरे बच्चे को लेकर कूद पड़ी।
महिला के हाथ से छोटा बेटा छूटकर प्लेटफार्म पर गिर गया। इसके बाद महिला का पैर फिसला और वह कोच और प्लेटफार्म के बीच खाली स्थान में फंसकर रगड़ने लगी। आसपास के लोगों ने चिल्लाया तो सामने खड़े जीआऱपी सिपाही शिलेंद्र ने महिला का हाथ पकड़़ खींच लिया। महिला सकुशल बाहर निकल आई तो उसने जीआरपी सिपाही का आभार जताया। पूरी घटना सेंट्रल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।