भाजपा को समर्थन देंगे या नहीं? कुछ देर में पत्ते खोलेंगे कुंडा विधायक, राजा भैया ने कार्यकर्ताओं की बुलाई मीटिंग
लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने को लेकर कुंडा विधायक राजा भैया ने जनसत्ता दल की एक मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि जनसत्ता दल की मीटिंग में ही राजा भैया अपने पत्ते खोलेंगे।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने को लेकर कुंडा विधायक राजा भैया ने जनसत्ता दल की एक मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि जनसत्ता दल की मीटिंग में ही राजा भैया अपने पत्ते खोलेंगे। दरअसल रविवार को गृहमंत्री शाह कुंडा के हीरागंज इलाके में थे। यहां गृहमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया है। करीब एक सप्ताह पहले गृहमंत्री शाह और राजा भैया के बीच कौशांबी सीट उम्मीदवार को लेकर चर्चा भी हो चुकी है। ऐसे में अब जनसत्ता दल द्वारा भाजपा का समर्थन करने की चर्चा और तेज हो गई है। राजा भैया भाजपा को समर्थन देंगे या नहीं? इस पर रविवार की शाम होने वाली जनसत्ता दल की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा। इस मीटिंग के बाद ही कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में वोट मांगने के लिए जनसत्ता दल के कार्यकर्ता निकल सकते हैं।
बतादें कि कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांच में दो सीट कुंडा और बाबागंज राजा भैया के प्रभाव वाली हैं। दोनों सीट पर राजा भैया का करीब तीन दशक से प्रभाव बरकरार है। माना जाता है कि यहां उनका रुख परिणाम में फेरबदल कर सकता है। दोनों नेताओं की गुफ्तगू को लेकर जिले के लोग यहां तक दावा करने लगे हैं कि राजा भैया लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। हालांकि राजा भैया के दल की ओर से इस बाबत कोई बयान नहीं आया है। राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केएन ओझा ने बताया कि राजा भैया की अमित शाह से मुलाकात हुई थी। क्या बातचीत हुई है इसकी जानकारी नहीं है।
कौशांबी में बनने लगे नए समीकरण
पिछले सप्ताह कुंडा विधायक राजा भैया और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई मुलाकात के बाद कौशांबी में अब नए समीकरण बनने लगे हैं। यहां भाजपा ने विनोद सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। दरअसल पांच मई को बेंगलुरु के एक होटल में रात करीब 11 बजे अमित शाह से राजाभैया की मुलाकात हुई थी। यहां दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक कौशाम्बी सीट को लेकर बातचीत हुई। तालमेल और चुनाव में साथ आने को लेकर भी चर्चा हुई।