Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़will be easy to return to Delhi after Holi special train will run from Prayagraj know the schedule

होली बाद दिल्ली लौटना होगा आसान, प्रयागराज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल

होली के दिल्ली लौटना आसान होगा। प्रयागराज से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे द्वारा आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 8 March 2023 07:37 PM
share Share
Follow Us on

होली के दिल्ली लौटना आसान होगा। प्रयागराज से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे द्वारा आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। प्रयागराज से आनंद विहार के लिए इसका संचालन होली के बाद 10 एवं 12 मार्च को होगा।

प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी संख्या 01907 शुक्रवार और रविवार रात 8.30 बजे प्रस्थान करेगी। जो रात 9.48-9.50 बजे फतेहपुर, रात 11.05-11.10 बजे कानपुर सेंट्रल, 3.30-3.32 बजे अलीगढ़ एवं सुबह सात बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01908 का संचालन 11 एवं 13 मार्च को होगा।

आनंद विहार से सुबह 8.50 बजे चलने के बाद ट्रेन शाम 6.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांश शेखर उपाध्याय ने बताया कि 24 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के 15, एसी थ्री के तीन, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के कुल दो कोच रहेंगे।

होली पर चेन पुलिंग की तो जाएंगे जेल

ट्रेन में सफर के दौरान चेन पुलिंग करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। होली के दौरान चेन पुलिंग करने वालों की धरपकड़ के लिए आरपीएफ ने खास रणनीति बनाई है। जिन स्थानों पर अधिक घटनाएं चिन्हित की गई हैं, वहां आरपीएफ की अतिरिक्त टीमें एक्टिव रहेंगी। चेन पुलिंग करने पर धरपकड़ तो होगी ही, भारी जुर्माना के साथ त्योहार पर जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि चेन पुलिंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। अलार्म चेन पुलिंग के कारण ट्रेनों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जिन ट्रेनों की चेन खींची जाती हैं वह समय पर स्टेशनों पर नहीं पहुंच पाती और यह देरी पूरे रूट पर बढ़ती ही जाती है।

होली पर अतिरिक्त ट्रेन चलेंगी ऐसे में जगह जगह चेन पुलिंग पर समस्या बढ़ जाएगी। इसके लिए आरपीएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रत्येक ट्रेन में जीआरपी की स्पेशल ट्रेन मौजूद होंगी जो तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेंगी। जिन स्थानों पर अधिक चेन पुलिंग होगी वहां पर विशेष टीम पहले से ही तैनात रहेगी और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें