Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Will 225 BEd college affiliated to Dr Bhimrao Ambedkar University Admission result counseling

क्या तो इन 225 बीएड कॉलेज में इस बार प्रवेश होगा मुश्किल, जानिए वजह

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दो सौ से अधिक बीएड कॉलेजों की मुश्किलें शुरू हो गई हैं। कॉलेजों को नए सत्र में प्रवेश का अधिकार विवि उसी स्थिति में देगा, जब वह कॉलेज की संबद्धता से जुड़े मानकों...

Amit Gupta वरिष्ठ संवाददाता, आगरा Tue, 10 Aug 2021 04:54 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दो सौ से अधिक बीएड कॉलेजों की मुश्किलें शुरू हो गई हैं। कॉलेजों को नए सत्र में प्रवेश का अधिकार विवि उसी स्थिति में देगा, जब वह कॉलेज की संबद्धता से जुड़े मानकों को पूरा कर लेंगे। संबद्धता शर्तों को पूरा ना करने वाले कॉलेज नए सत्र में प्रवेश के लिए होने वाली बीएड काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। 

बता दें कि बीएड की प्रवेश परीक्षा हो गई है। बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया से पहले विवि ने अधूरे मानकों के संचालित हो रहे कॉलेजों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। विवि कुलसचिव संजीव कुमार सिंह के अनुसार कॉलेजों को संबद्धता की शर्तों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय में विश्वविद्यालय से अनुमोदित शिक्षकों का पत्र एवं कार्यरत शिक्षकों को नियमानुसार दिए गए वेतन भुगतान से जुड़े विवरण जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले कॉलेज अपनी कमियों को पूर्ण कर ले। साथ ही इस संबंध में पत्रावली को विश्वविद्यालय में जमा करवा दें। महाविद्यालय निर्धारित समय सीमा में अपनी कमियां पूर्ण करके अपनी पत्रावली विश्वविद्यालय में जमा नहीं कराएंगे। उन्हें बीएड काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। 

कॉलेजों की संबद्धता की गई थी विस्तारित 

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों की संबद्धता को विस्तारित कर दिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले 225 महाविद्यालयों की वर्ष 2021-22 के लिए अस्थाई मान्यता का विस्तारण एक वर्ष के लिए किया गया था। संबद्धता विस्तारित शर्तों के तहत की गई है। 

मानकों को पूरा ना करने वाले सभी महाविद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। कॉलेजों 30 अगस्त तक या फिर बीएड काउंसलिंग शुरू होने से पहले कमियों को पूर्ण करना होगा। यदि ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो वह काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। 
प्रो. आलोक कुमार राय, प्रभारी कुलपति 

अगला लेखऐप पर पढ़ें