Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Widow Pension: By the end of this month money will come in the account of destitute women
विधवा पेंशन : इस महीने के अंत तक आ जाएंगे निराश्रित महिलाओं के खाते में पैसे
यूपी में विधवा पेंशन का इंतजार कर रहीं निराश्रित महिलाओं के खाते में इसी महीने के अंत तक खाते में पैसे पहुंच जाएंगे। समाज कल्याण विभाग आवेदन स्वीकार कर लिया है।
Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 11 June 2022 07:53 AM
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन न मिलने को लेकर शुक्रवार को महिला समस्या निराकरण दिवस में पहुंची रीना वर्मा की समस्या का समाधान 20 मिनट में हो गया। उनकी समस्या सुनने के बाद जानकारी लेने पर समाज कल्याण कार्यालय ने बताया कि पारिवारिक लाभ का आवेदन स्वीकृत हो गया है।
वहीं उनकी पेंशन का आवेदन भी मंजूर हो गया है। जून के अंत तक निदेशायल स्तर से उनके बैंक खाते में पेंशन की धनराशि भेज दी जाएगी। दिवस प्रभारी व डीएसटीओ डॉ प्रियंका सिंह भदौरिया ने बताया कि विकास भवन में 13 मामले आए। इनमें से 11 मामला वृद्धावस्था पेंशन, एक निराश्रित महिला पेंशन व एक राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का मामला आया। इनमें से पांच मामले मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।