Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Who is Bhole Baba main sevadar Madhukar linked to death of 121 people murder Case registered

कौन है 'भोले बाबा' का मुख्य सेवादार मधुकर, 121 लोग की मौत से जुड़ा तार; गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि पोरा पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश पांडे की तहरीर पर मंगलवार देर रात सिकंदराराऊ थाने में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य सेवादारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 3 July 2024 02:43 PM
share Share

Who is Bhole Baba main sevadar Madhukar: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित ‘सत्संग’ के मुख्य सेवादार कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को हुई भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी।

गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि पोरा पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश पांडे की तहरीर पर मंगलवार देर रात सिकंदराराऊ थाने में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य सेवादारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

तहरीर में कहा गया, ‘‘आयोजकों ने पिछले कार्यक्रमों में पहुंची लाखों लोगों की भीड़ की स्थिति को छिपाते हुए इस बार 80 हजार अनुयायियों के इकट्ठा होने की बात प्रशासन को बताई थी। इसके अनुसार ही सुरक्षा की व्यवस्था की थी लेकिन सत्संग में ढाई लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे जिससे अव्यवस्था पैदा हो गई।’’ आरोप लगाया गया, ‘‘सत्संग के मुख्य प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ के प्रवचन के बाद वह अपनी गाड़ी में सवार होकर आयोजन स्थल से निकल रहे थे तभी अनुयायियों ने उनकी गाड़ी के मार्ग से धूल समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान लाखों की भीड़ के दबाव के कारण कुछ लोग कुचल गए।’’

सेवादारों ने भीड़ को जबरन रोक दिया

इसमें कहा गया, ‘‘भीड़ को आयोजन समिति और सेवादारों ने जबरन रोक दिया जिसकी वजह से भीड़ का दबाव बढ़ता गया और महिलाएं, बच्चे तथा पुरुष उसमें दबते-कुचलते चले गए। आयोजकों और सेवादारों के कारण बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए और गंभीर रूप से घायल हुए।’’ शिकायत में आरोप लगाया गया, ‘‘मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायल तथा बेहोश लोगों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन आयोजनकर्ताओं तथा सेवादारों ने कोई सहयोग नहीं किया। कार्यक्रम स्थल पर यातायात नियंत्रण संबंधी अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया। आयोजनकर्ताओं ने मौके पर छूटे लोगों के सामान, कपड़े और जूते-चप्पल को उठाकर पास के ही खेत में फेंक कर साक्ष्य मिटाये।’’ हाथरस जिले के फुलरई गांव में ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई।

कौन हैं देवप्रकाश मधुकर?

भोले बाबा का मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर देव प्रकाश मधुकर हाथरस का ही रहने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक वह सिकंदरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दमदमपुरा की न्यू कॉलोनी में रहता है। सत्संग आयोजित कराने वाला आरोपी मधुकर सरकारी विभाग में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया है। मधुकर के घर पर मुख्य गेट पर ताला लगा है। आयोजकों में मधुकर मुख्य सेवादार था। इसके अलावा, 78 और लोग भी आयोजकों में शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें 16 शिक्षक, करीब 4 लेखपाल और रिटायर्ड फौजी शामिल हैं।

(इनपुट एजेंसी)

अगला लेखऐप पर पढ़ें