Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Where did snake bite how many times Investigation team reached hospital to know truth Vikas Dubey left for Balaji with his family

कहां कितनी बार काटा सांप? सच जानने अस्पताल पहुंची जांच टीम, परिवार संग बालाजी निकल गया विकास दुबे

यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास दुबे को बारी-बारी से सात बार सांप के डंसने की खबर इन दिनों खूब चर्चा में है। विकास दुबे को अब तक सात बार सांप डस चुका है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 13 July 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास दुबे को बारी-बारी से सात बार सांप के डंसने की खबर इन दिनों खूब चर्चा में है। विकास दुबे को अब तक सात बार सांप डस चुका है। विकास दुबे ने दावा किया था कि उसे एक सपना आया था जिसमें सांप दिखा था। सपने में सांप ने कहा था कि नौंवी बार काटेगा तो उसकी मौत हो जाएगी। बार-बार विकास दुबे को सांप काटने की बात कितनी सच्ची है? इसी का पता लगाने के लिए एक स्वास्थ्य विभाग की टीम और वन विभाग की टीम जांच के लिए शनिवार को अस्पताल पहुंची। सांप के डंसने के बाद सुर्खियों में आए विकास दुबे और उनके परिवार से बातचीत करने के लिए कई चैनलों की ओवी वैन भी गांव पहुंची, लेकिन मीडिया के सवालों से बचने के लिए विकास दुबे परिवार के साथ दर्शन के लिए बालाजी निकल गया है। विकास दुबे की बातों में कितनी सच्चाई है? ये तो जांच-पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।

डीएम के निर्देश के बाद सीएमओ ने जांच के लिए भेजाी तीन डॉक्टरों की टीम 

मलवा थाना के सौरा निवासी विकास दुबे को लगातार सर्प डसने के मामले की जांच स्वाथ्य विभाग की टीम करेगी। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने तीन डाक्टरों की जांच कमेटी गठित पर पूरे प्रकरण की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही है। उधर,डीएफओ ने भी जांच शुरू कर दी हैं। बता दें कि गुरुवार देर शाम विकास दुबे सातवीं बार गंभीर हालत में शहर के उसी प्राइवेट नर्सिंग होम में पहुंचा जहां उसका इलाज पूर्व में छह बार सर्पदंश पर इलाज हो चुका था। उसे आईसीईयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। विकास दुबे ने इस बार भी दावा किया कि उसे सर्प ने डसा है। 

सीएम ऑफिस तक पहुंचा सांप के काटने का मामला

40 दिनों के अंदर लगातार सातवीं बार विकास दुबे को सर्प काटने का मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सीएम कार्यालय से डीएम को पूरे मामले की गहराई से छानबीन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद सीएमओ ने तीन डाक्टरों की जांच कमेटी बनाई है। सीएमओ डॉक्टर राजीव नयन गिरी ने बताया कि जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। युवक के शरीर के कट्स मार्क देखे जाएंगे साथ ही युवक का इलाज करने वाले डाक्टर से भी पूछताछ की जाएगी वो कौन सा इलाज कर रहे हैं। जांच में यह भी शामिल है कि जब सरकारी अस्पतालों में प्रचुर मात्रा में एंटी स्नेक वेनम मौजूद हैं तो वह उसी एक प्राइवेट अस्पताल में ही क्यों हर बार इलाज कराने जाता है। सारे बिंदुओ को जांच में शामिल किया जाएगा।

यह डॉक्टर करेंगे जांच

मेडिकल जांच टीम में एसीएमओ डॉ. इस्तियाक, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेंद्र वर्मा और जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एनके सक्सेना।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें