Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़What is happening in UP Now the woman was beaten to death in Aligarh the fifth incident in six days

यूपी में हो क्या रहा है? अब अलीगढ़ में महिला की पीट-पीटकर हत्या, छह दिन में पांचवीं वारदात

यूपी में लगातार पीट-पीटकर हत्याएं हो रही हैं। पिछले पांच दिन में पीट-पीटकर पांचवी हत्या हो गई है। गोरखपुर में शराब दुकान के कर्मचारी, संभल में ट्रांसपोर्टर, लखनऊ में ठेकेदार और गाजीपुर में शराब...

Yogesh Yadav अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता, Tue, 5 Oct 2021 11:16 PM
share Share

यूपी में लगातार पीट-पीटकर हत्याएं हो रही हैं। पिछले पांच दिन में पीट-पीटकर पांचवी हत्या हो गई है। गोरखपुर में शराब दुकान के कर्मचारी, संभल में ट्रांसपोर्टर, लखनऊ में ठेकेदार और गाजीपुर में शराब सेल्समैन की हत्या के बाद अब अलीगढ़ में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। छह दिन में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गोरई में मंगलवार को चोरी की बाइक को लेकर महिला के बेटे का पड़ोसियों से विवाद हो गया था। बेटे के चीखने चिल्लाने पर महिला अपनी बेटियों के साथ बीच बचाव कराने पहुंची थी। झगड़े में महिला की तीन बेटियां भी घायल हुईं हैं। वारदात के बाद आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों ने गोरई चौराहे पर जाम लगाकर विरोध जताया। पुलिस ने जाम खुलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गोरई निवासी अनिल कुमार की मोटर साइकिल संख्या यूपी-81-बीक्यू-0864 वर्ष 2018 में चोरी हो गई थी। पीड़ित अनिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बाइक चोरी होने के बाद पुलिस के पास कई बार गया, लेकिन बाइक बरामद नहीं हो सकी। सोमवार रात देखा कि उसकी चोरी हुई बाइक पड़ोस में रहने वाले विनोद के घर में खड़ी है। बाइक के संबंध में जब विनोद से बात हुई तो वह मारपीट करने लगा।

बेटे की चीख-पुकार सुनकर मां रानी, बहन रेखा, पूनम व काजल आ गईं। विनोद व उसके परिवार वालों ने सभी के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जैसे ही महिलाओं के साथ मारपीट शुरू की तो मां रानी की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने गोरई चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरी घटना का संज्ञान लिया, लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। पुलिस देर शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस हफ्ते पांचवीं वारदात 

4 अक्तूबर को गाजीपुर में सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर में सोमवार की रात शराब ठेके के सेल्समैन श्रीकांत यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी रामबदन सिंह और एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की। यूपी में चार दिन में पीट-पीटकर हत्या की चौथी वारदात हुई थी। गाजीपुर से पहले लखनऊ में ठेकेदार, संभल में ट्रांसपोर्टर और गोरखपुर में शराब दुकान के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

1 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में ठेकेदार निर्मल अग्निहोत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना गोसाइंगंज इलाके में भूमि विवाद को लेकर हुई थी। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर वहां पर मौजूद मंदिर के पुजारियों को आपत्ति थी। इसके बाद विवाद हुआ और पुजारियों ने मिलकर ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

30 सितंबर की रात फ्री में शराब नहीं देने पर गोरखपुर में दुकान के कर्मचारी मनीष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना उसी रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हुई जहां कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष को एक होटल में पीट-पीटकर मार डालने का पुलिस वालों पर आरोप लगा है। 

30 सितंबर को ही संभल में ट्रांसपोर्टर खेमपाल सैनी की होटल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र में होटलकर्मी ने ही ट्रांसपोर्टर की लकड़ी के गट्टे से पीट-पीटकर मार डाला। ट्रांसपोर्टर की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें