Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wedding procession taken out on bulldozer in gorakhpur groom took unique step on taunt of BJP defeat

बुलडोजर पर निकाली बारात, बीजेपी की हार के ताने पर दूल्हे ने उठाया अनोखा कदम

यूपी के गोरखपुर में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बन गई है। दूल्हे को उसके ससुराल पक्ष ने खलीलाबाद में भाजपा के चुनावी हार को लेकर ताना मारा था।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 10 July 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर में खजनी नगर पंचायत उनवल में एक शादी के लिए निकली बारात चर्चा का विषय बन गई है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी मेहिन लाल वर्मा के सुपुत्र कृष्णा वर्मा ने अपनी शादी में मंगलवार को बुलडोजर पर परछावन कराया। बुलडोजर से जब बारात निकली तो पूरे क्षेत्र में लोगों का जमावड़ा लग गया। रास्ते में लोगों ने बुलडोजर पर बैठे दूल्हे संग सेल्फी ली। युवकों ने जमकर वीडियो बनाया।

खजनी के कस्बा संग्रामपुर उनवल वार्ड नंबर 10 निवासी कृष्णा कुमार वर्मा पुत्र मेहिन लाल वर्मा की शादी मंगलवार को खलीलाबाद कस्बे में गोला बाजार मोहल्ला निवासी प्रमिला से तय थी। गांव से जब कृष्णा की बरात निकली तो उसने बुलडोजर पर बैठकर परछावन कराया। फूलों से सजे बुलडोजर पर दूल्हा निकला तो लोगों में कौतुहल हो गया। हर कोई बुलडोजर से निकली बारात देखने के लिए जुट गया। करीब एक घंटे तक गांव में परछावन हुआ।

कृष्णा ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष ने खलीलाबाद में भाजपा के चुनावी हार को लेकर ताना मारा था। तब कृष्णा ने मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे योगी जी मेरी शान हैं। इसके बाद उसने यूपी में योगी की शान की निशानी बन बुलडोजर पर ही बारात ले जाने की तैयारी कर ली। इसलिए अपना परछावन बुलडोजर कराकर बरात निकाली। बुलडोजर पर बरात निकलने पर आसपास गांव के लोग भी जुट गए। इस दौराना बैंडबाजा की धुन पर जहां लोग झूमे। वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना बाबा का बुलडोजर भी खूब बजा, जिस पर बरात में शामिल में युवकों ने जमकर ठुमके लगाए। पूरे क्षेत्र में बुलडोजर वाली बरात की चर्चा रही।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें