Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़weather news this time heat will not bother much chances of rain in lucknow gorakhpur varanasi

UP Weather News: इस बार ज्‍यादा नहीं सताएगी गर्मी, लखनऊ-गोरखपुर-वाराणसी में बारिश के आसार  

UP Weather News: मई के पहले हफ्ते में पूरे UP में आंधी-पानी का सिलसिला चलेगा। कहीं-कहीं ओले पड़ने की भी संभावना है। बाकी तीन हफ्तों में सिर्फ चार-छह दिन ही ग्रीष्म लहर और लू का असर रहेगा।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 29 April 2023 01:10 PM
share Share
Follow Us on

UP Weather News: इस बार उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी बहुत नहीं सताएगी। मई के पहले हफ्ते में पूरे प्रदेश में आंधी-पानी का सिलसिला चलेगा। कहीं-कहीं ओले भी पड़ेंगे। इसके बाद के बाकी तीन हफ्तों में सिर्फ चार-छह दिन ही ग्रीष्म लहर और लू का असर रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि लखनऊ समेत आसपास के स्थानों में गरज चमक के साथ सामान्य से तेज बारिश का झोंका आ सकता है। गोरखपुर और वाराणसी सहित पूर्वी यूपी के कई अन्‍य जिलों में बारिश के आसार हैं। 

आंचलिक मौसम केन्द्र के मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि मई के दूसरे पखवारे में दिन का पारा पूर्वांचल में सामान्य से अधिक रहने की सम्भावना है। पश्चिमी व मध्य यूपी में दिन का तापमान सामान्य रहेगा। मई में जहां तक बारिश का सवाल है तो प्रयागराज के दक्षिणी हिस्सें में सामान्य बारिश होगी बाकी अन्य सभी जगहों पर सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मई की यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पुरवा तथा पछुवा हवा के मिलने का नतीजा होगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़ कर पूर्वांचल व मध्य यूपी में सम्भवत मई के दूसरे पखवारे में चार से छह दिन के लिए ग्रीष्म लहर और लू का प्रकोप रहेगा।

सूर्य के चारों ओर वलय दिखने से कौतूहल
सुल्‍तानपुर में शुक्रवार दोपहर सूर्य के चारों ओर वलय दिखने से लोगों में कौतूहल बना रहा। जिसने भी यह खगोलीय नजारा देखा, अपने मोबाइल फोन के कैमरे से कैद करने की कोशिश करने लगा। शिक्षक मो. शैफ ने बताया कि सूर्य के चारों ओर लाल और नीला वलय दिखा है। इसे 22 डिग्री सर्कुलर हलो कहते हैं। ऐसा तब होता है जब सूर्य चंद्रमा की किरणें बादलों में मौजूद षट्कोणीय बर्फ क्रिस्टलों से अपवर्तित हो जाती हैं। इस घटना को सूर्य या कुछ मौकों पर चंद्रमा का 22 डिग्री सर्कुलर हलो कहा जाता है।

लखनऊ में तेज हवा संग बौछार पड़ने की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य यूपी में लखनऊ के आसपास प्रभाव दिखाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ समेत आसपास के स्थानों में गरज चमक के साथ सामान्य से तेज बारिश का झोंका आ सकता है। आंधी चलने की संभावना है। शुक्रवार सुबह से ही मौसम का रुख बदला था। दोपहर में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। कुछएक स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि अफगानिस्तान के रास्ते पश्चिमी विक्षोभ देश में दाखिल हुआ। असर तीन दिन तक रहने की संभावना है। शुक्रवार को बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई। यह 35.8 डिग्री दर्ज किया गया।

पूर्वी यूपी में आज से छाएंगे बादल, कल से होगी बूंदाबांदी
पूर्वी यूपी में रविवार से मौसम का मिजाज बदलेगा। आसमान में काले बादल छाएंगे। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम में यह बदलाव अगले 3 मई तक बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक लगातार गर्मी से एक लोकल हीट-अप बना हुआ है। इससे एक कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी यूपी के आसपास बन रहा है। हवा में नमी कम हुई है। इसके कारण बादल का घनत्व बढ़ जाएगा। पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। जिसका असर रविवार से दिखेगा। हालांकि शनिवार से ही बादल आसमान में आ जाएंगे। हल्के काले बादल आसमान में छाए भी रहेंगे। मगर रविवार से बूंदाबांदी शुरू होगी। जोकि अगले बुधवार तक रुक-रुक कर होगी।

वाराणसी में भी बारिश के आसार
मौसम के शनिवार से फिर बदरंग होने के संकेत मिल रहे हैं। थंडर स्टार्म या पश्चिमी विक्षोभ के चलते चमक-गरज के साथ तेज छींटे पड़ सकते हैं। हवा का भी जोर रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यह स्थिति दो मई तक रह सकती है। आंधी-पानी से गर्मी से राहत जरूर मिलेगी मगर इससे खरीफ की तैयारियों में विलंब हो सकता है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें