Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Weather changed in gorakhpur basti santkabirnagar varanasi jaunpur ghazipur UP rain alert with strong winds weather forecast

यूपी के इन जिलों में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट 

उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर और सतंकबीरनगर जिलों मे मौसम बदल गया है। सुबह-सुबह हल्की बारिश शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के...

Amit Gupta वार्ता , बस्ती Wed, 9 June 2021 02:43 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर और सतंकबीरनगर जिलों मे मौसम बदल गया है। सुबह-सुबह हल्की बारिश शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने यहां यह  जानकारी देते हुए कहा है कि बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलों मे अगले कुछ घंटो में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से  हवा के तेज झोंको के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है । मंगलवार को 35  डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था । आज सुबह-सुबह बारिस होने से मौसम सुहाना  हो गया। लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वरिष्ठ  चिकित्सक डाक्टर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील की है कि बार-बार मौसम बदल रहा है।  इससे लोगो के सेहद पर असर पड़ सकता है । जुकाम,खांसी,बुखार होने पर तुरन्त डॉक्टर से सलाह जरूर लें । बारिश के पानी से भीगने से पूरी तरह बचना बहुत ही आवश्यक है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें