यूपी के इन जिलों में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर और सतंकबीरनगर जिलों मे मौसम बदल गया है। सुबह-सुबह हल्की बारिश शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के...
उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर और सतंकबीरनगर जिलों मे मौसम बदल गया है। सुबह-सुबह हल्की बारिश शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा है कि बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलों मे अगले कुछ घंटो में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंको के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है । मंगलवार को 35 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था । आज सुबह-सुबह बारिस होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील की है कि बार-बार मौसम बदल रहा है। इससे लोगो के सेहद पर असर पड़ सकता है । जुकाम,खांसी,बुखार होने पर तुरन्त डॉक्टर से सलाह जरूर लें । बारिश के पानी से भीगने से पूरी तरह बचना बहुत ही आवश्यक है।