यूपी के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत
पिछले कई दिनों की उमस से बेहाल कर देने वाली गर्मी से अब लोगों को राहत मिलेगी। मानसून की सक्रियता के चलते राज्य में एक बार फिर बारिश के आसार बने हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार 28 जुलाई को राज्य के...
पिछले कई दिनों की उमस से बेहाल कर देने वाली गर्मी से अब लोगों को राहत मिलेगी। मानसून की सक्रियता के चलते राज्य में एक बार फिर बारिश के आसार बने हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार 28 जुलाई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 30 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्ता ने बताया कि मानूसन की ट्रफ लाइन यूपी से होकर गुजर रही है। इसीलिए प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार बने हैं। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
रविवार की शाम से सोमवार की सुबह के दरम्यान प्रदेश के कुछेक हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इस अवधि में सबसे अधिक 3 सेंटीमीटर बारिश खीरी के निघासन में हुई। इसके अलावा बलरामपुर व मेरठ में 2-2 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। पिछले कई दिनों की उमस और चिपचिपी गर्मी से लखनऊ के जनजीवन को सोमवार की शाम राहत मिली। इस पूरे इलाके में सोमवार की शाम जोरदार बारिश हुई। इस दरम्यान वाराणसी में एक, हमीरपुर में 2.5, नजीबाबाद में एक, बरेली में एक सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।