Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Watch businessman shot dead Robbed a bag full of money in Varanasi

वाराणसी में घड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, रुपयों से भरा बैग लूटा

वाराणसी में चौक के घड़ी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिंगरोड के समीप गोइठहां में शुक्रवार देर रात गोली मारी गई। शनिवार सुबह आपरेशन के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।बदमाश गोली मार कर रुपये भरा...

Amit Gupta वाराणसी। कार्यालय संवाददाता, Sat, 14 Nov 2020 12:16 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में चौक के घड़ी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिंगरोड के समीप गोइठहां में शुक्रवार देर रात गोली मारी गई। शनिवार सुबह आपरेशन के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।बदमाश गोली मार कर रुपये भरा बैग भी लूट ले गए। गोइठहां निवासी श्याम बिहारी मिश्रा (51) की चौक क्षेत्र में घड़ी की दुकान है। रोजाना वह रात आठ बजे दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकल जाते थे। शुक्रवार रात उन्होंने करीब 10 बजे दुकान बंद की। दीपावली के लिए मिठाई आदि की खरीदारी करते हुए करीब 11 बजे रिंग रोड से उतरकर गोइठहां गांव के लिए जा रहे थे। घर से बमुश्किल 100 मीटर पहले सुनसान गली देख बाइकसवार हेलमेट पहने दो युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया।

नजदीक पहुंचे और सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही श्याम बिहारी बाइक समेत गिर पड़े। तभी दोनों बैग लेकर भाग निकले। श्याम बिहारी खुद ही घर पहुंचे। थोड़ी देर में आसपास भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्हें लेकर मलदहिया स्थित अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी ने कारोबारी से पूछताछ की। बताया कि बैग में 20 हज़ार रुपये के अलावा दुकान की चाबी और एटीएम कार्ड था। रिंग रोड व आसपास औचक चेकिंग शुरू कराई गई, लेकिन हमलावरों का पता नहीं चल सका। सिंह मेडिकल में शनिवार की सुबह व्यापारी के पेट में फंसी गोली निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू हुआ। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें