रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण पर एक और मुकदमा, युवती का आरोप- वसीम के कहने पर पिता ने किया गलत काम, जानें पूरा मामला
मुस्लिम से हिंदू बने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में एक युवती ने कई आरोप लगाते हुये शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करायी है। युवती का आरोप है कि वसीम के कहने पर ही उसके...
मुस्लिम से हिंदू बने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में एक युवती ने कई आरोप लगाते हुये शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करायी है। युवती का आरोप है कि वसीम के कहने पर ही उसके पिता ने उसका यौन शोषण किया। एक धर्मगुरु के खिलाफ झूठे अश्लील आरोप लगवाये। वसीम और पिता के बहकावे में आकर उसने धर्मगुरु पर यौन शोषण का आरोप लगाया था जो पूरी तरह झूठा था।
अब वसीम रिजवी ने साजिश कर उसकी छोटी बहन का भी गलत इस्तेमाल किया। धर्मगुरु के साथ उसकी अश्लील फोटो वायरल करा रहे हैं। पीड़ित ने बदनामी के लिये जिम्मेदार वसीम और अपने बड़े भाई समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है। सआदतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 में पिता की हरकत का विरोध करने पर उसे, मां और भाई को घर से निकाल दिया गया था। वे लोग दूसरी जगह किराये पर रहने लगी तो पिता ने आकर परेशान करना शुरू कर दिया।
कश्मीरी मोहल्ला निवासी वसीम रिजवी के कहने पर ही पिता ने ऐसा किया। वर्ष 2019 में पिता पर एक और मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि पिता उसकी, छोटी बहन का यौन शोषण करते हैं। इसमें वसीम रिजवी की साजिश है। वसीम के कहने पर पिता ने अश्लील फोटो बनायी, फिर एडिट कर अश्लील बनाया। बड़े भाई, छोटी बहन ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मुकदमे में पिता अभी तक जेल में है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वसीम और पिता का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिससे साफ है कि उसके खिलाफ वसीम रिजवी के कहने पर ही पिता ने शोषण किया। उसने वसीम, इसमें शामिल नौशाद, टिवंकल, अजहर, हसन, शानू, जफरूल, अकबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।