Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Warehousing Corporation employees UP government will get bonus on Diwali sweets up to 500 rupees

यूपी के इन कर्मचारियों मिलेगा बोनस, दिवाली पर दी जाएगी 500 रुपये तक की मिठाई

यूपी के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने गुरुवार को राज्य भंडारण निगम के संचालक मंडल के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निगम के कार्य संचालन की समीक्षा की।

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 20 Oct 2022 08:26 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने गुरुवार को राज्य भंडारण निगम के संचालक मंडल के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निगम के कार्य संचालन की समीक्षा की। वहीं पात्र कर्मिकों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस और दीपावली पर 500 रुपये तक की मिठाई देने के निर्देश दिये। उन्होंने निगम की क्षमता और उपयोगिता बढ़ाने के लिए प्राइवेट संस्थाओं से संपर्क कर भंडारण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

सहकारिता मंत्री ने भारतीय खाद्य निगम द्वारा निगम के भंडारण शुल्क विपत्रों से की जा रही कटौतियों के संबंध में एफसीआई के अधिकारियों संग बैठक कर प्रकरणों का निस्तारण कराने व कटौती की गयी राशि को वापस प्राप्त करने के निर्देश दिये। निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी ने बताया कि निगम में 1110 पात्र कार्मिक हैं। इनके बोनस पर 01 करोड़ 82 लाख का व्ययभार निगम उठाएगा।

खाद्यान्न गबन के दोषियों पर कराएं रिपोर्ट: राठौर

राठौर ने खाद्यान्न के भंडारण के दौरान गबन के संबंध में कड़ा रुख अपनाते हुये दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही व सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये। कहा कि इसकी रोकथाम के लिए नियमित निरीक्षण कर तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी कराई जाए। उन्होंने भंडारगृहों का आधुनिकीकरण कराने के भी निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें