Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़warden of Kasturba Gandhi Vidyalaya Gorakhpur beat up the girl students video viral

यूपी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन की हैवानियत, मासूम छात्राओं को बेरहमी से पीटा, रो-रोकर बच्चियों ने दिखाए जख्म

यूपी के गोरखपुर के एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन ने छात्राओं की पिटाई कर दी। आरोप है कि मानक के अनुसार खाना न मिलने की शिकायत पर उन्हें बुरी तरह से पीटा गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 4 Aug 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर के एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं की पिटाई के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि मानक के अनुसार खाना न मिलने की शिकायत पर उन्हें बुरी तरह से पीटा गया है। कई छात्राओं के शरीर पर चोट के गहरे निशान दिख रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीएसए रामेंद्र कुमार सिंह ने भी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान’ से की है। उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने वीडियो के माध्यम से रो-रोकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार मामले की आरोपी वार्डन के खिलाफ पहले भी शिकायतें हुई हैं। शनिवार को वीडियो सामने आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह ने तुरंत जांच टीम गठित कर विद्यालय भेजा। बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि जांच टीम के स्कूल में पहुंचने के बाद स्कूल प्रशासन ने चारों ओर से गेट बंद कर दिया गया। इस घटना ने विद्यालय में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्राओं की स्थिति और वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

पुलिस ने भी शुरू की जांच स्थानीय पुलिस ने देर रात कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर छात्राओं और वार्डन से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अगले दिन स्पष्टीकरण के लिए उन्हें थाने बुलाया। प्रारंभिक जांच और छात्राओं के बयान के बाद घटना की पुष्टि कर सूचना जिले को भेजी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। छात्राओं या अभिभावकों द्वारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वार्डन की मौजूदगी में खौफ में बच्चियां, सिस्टम पर भी सवाल

यह हैरान करने वाला है कि जब विभाग वायरल वीडियो को सही मान रहा तो जिम्मेदारों की ओर से वार्डेन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। पिटाई से सहमी बच्चियां वार्डन की मौजूदगी से खौफ में हैं। वार्डेन द्वारा निर्मम पिटाई के बाद सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो को सही मानने के बावजूद महिला वार्डन पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बच्चों की सुरक्षा पर विभाग की इस उदासीनता ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना से छात्राओं के अभिभावकों में भी आक्रोश है।

छात्राओं ने लगाए कई आरोप

शनिवार को जिले से सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी एसके श्रीवास्तव और डीसी रमेश चंद भी विद्यालय पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक विद्यालय की कई छात्राओं ने वार्डन पर मेन्यू के अनुसार भोजन, फल और दूध आदि नहीं देने का आरोप लगाया है। इसका विरोध करने उनकी बुरी तरह पिटाई की गई। इस मामले में बीएसए रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में वायरल वीडियो को सही पाया गया है। छात्राओं की पिटाई के मामले में जांच समिति गठित की गई है। समिति से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें