Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wall fell in between rain fatehpur mother and son came under scrap son died

फतेहपुर में दो दिन से हो रही बारिश के बीच दीवार गिरी, मलबे में दबे मां-बेटा, बेटे की मौत

दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बुधवार सुबह एक घर की दीवार गिर गई। मलबे में दबे मां-बेटे को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी। वहीं, गंभीर हालत में...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , फतेहपुर Wed, 15 Sep 2021 01:41 PM
share Share
Follow Us on

दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बुधवार सुबह एक घर की दीवार गिर गई। मलबे में दबे मां-बेटे को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी। वहीं, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव निवासी सर्वेन्द्र तिवारी की पत्नी अमिता उर्फ गुड्डी बुधवार भोरपहर अपने 13 वर्षीय पुत्र रौनक के साथ सो रही थी। तभी अचानक सो दीवार उनके ऊपर ढह गई। दीवार के मलबे में मां-बेटे घंटे भर तक दबे रहे। मामले की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने मलबे को हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक रौनक की मौत हो चुकी थी।

वहीं, गंभीर रूप से घायल अमिता को सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया गया। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की जानकारी पर एसडीएम बिन्दकी विजय शंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें