यूपी में खत्म होगा नौकरी का इंतजार, नए साल पर निकलेगी बंपर भर्ती, इस विभाग में 25 हजार खाली हैं पद
यूपी में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल पर यूपी में बंपर भर्ती होंगी। 2024 में सहकारिता विभाग व सहकारिता की संस्थाओं में खाली पदों पर भर्तियां करने जा रहा है।
यूपी में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल पर यूपी में बंपर भर्ती होंगी। 2024 में सहकारिता विभाग व सहकारिता की संस्थाओं में खाली पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। विभाग और संस्थाओं से रिक्तियों की नवीनतम आंकड़ों के साथ ब्यौरा मांगा गया है। शासन स्तर पर ब्यौरा एकत्र हो जाने पर भर्तियों के लिए अधियाचन भेजा जाएगा। पूर्व में तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक सहकारिता क्षेत्र की बैंकों उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक, 50 जिला सहकारी बैंकों, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक में ही करीब पांच हजार पद रिक्त हैं। इसके अलावा पैक्सों मं बड़े पैमाने पर भर्ती की जानी है। पैक्सों में 20 हजार कार्मिकों की भर्ती होने का अनुमान है।
बैंकों में लिपिक, कैशियर व शाखा प्रबंधक पांच हजार पद रिक्त
बैंकों में लिपिक, कैशियर, कनिष्क शाखा प्रबंधक, चतुर्थ श्रेणी के अधिकांश पद रिक्त हैं। कर्मचारियों की कमी का आलम यह है कि तमाम जिलों में जिला सहकारी बैंकों की शाखाएं सप्ताह में तीन अथवा चार दिन ही खोली जा रही हैं। एक-एक कार्मिक के भरोसे शाखाएं हैं। इतनी दिक्कतों के बाद भी भर्ती की तैयारी जब भी शुरू की गई शासन में बैठे सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए फाइल आगे नहीं बढ़ाई, उनकी तरफ से लगातार अड़ंगेबाजी की जाती रही। सहकारी बैंकों में ही करीब पांच हजार पद रिक्त हैं।
सीएम के निर्देश के बाद अब भर्तियों के लिए कवायद शुरू
चंद रोज पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव को बुलाकर सहकारी संस्थाओं में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
पैक्सों में ही भरे जाएंगे 20 हजार पद
6700 प्रारंभिक कृषि ऋण समितियों में से तमाम समितियों में कार्मिकों का अभाव है। इनमें कुल करीब 5000 कर्मचारी तैनात हैं। सरकार पैक्सों को बहु उद्देश्यीय बना रही है। तमाम गांवों में नये पैक्स खोले जा रहे हैं। जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि पैक्सों के सचिव व आंकिक के ही 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में सहकारी संस्थाओं में हुए भर्ती घोटाले के कारण 2016 के बाद से सहकारिता की संस्थाओं में कोई भर्ती नहीं हुई है।
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया, सहकारी संस्थाओं में जल्द ही रिक्त सभी पदों को भरा जाएगा। सहकारी बैंकों में कार्मिकों की भर्ती आईबीपीएस के माध्यम से होगी। इसके लिए आईबीपीएस से करार किया जा चुका है। इन भर्तियों से प्रदेश सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा। अधियाचन जल्द भेजने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है।