यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी दिल्ली से गोंडा जा रही एसी बस
110 सवारियों से भरी प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बन गई। नगला खंगर क्षेत्र से होकर गुजरते वक्त बस में आग लगने से इसमें सवार यात्रियों के होश उड़ गए। बस में आग की जानकारी पर चालक ने...
110 सवारियों से भरी प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बन गई। नगला खंगर क्षेत्र से होकर गुजरते वक्त बस में आग लगने से इसमें सवार यात्रियों के होश उड़ गए। बस में आग की जानकारी पर चालक ने गाड़ी रोकी तो यात्री बस से उतर कर दूर खड़े हो गए। मगर कई यात्री बस में से अपना सामान भी नहीं उतार सके। इधर इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो दमकल वहां पहुंची। इसके बाद बस की आग बमुश्किल बुझाई जा सकी। बाद में बस के यात्रियों को रोडवेज से गंतव्य को रवाना किया गया।
प्राइवेट एसी बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। इस बस में 110 सवारियां सवार थी। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। भदान रेलवे स्टेशन के समीप बस के इंजन में आग लग गई। इंजन में आग लगते ही चालक के होश उड़ गए। इधर बस में आग का पता चलते ही यत्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में चालक ने बस को रोक दिया। बस के रुकते ही इसमें सवार यात्री जल्दी-जल्दी बस में से उतर गए। कुछ ही पलों में सवारियां नीचे उतर आईं। तब तक बस में लगी आग इंजन से टायरों में होते हुए बस के अंदर सीटों तक पहुंच गई। जल्दबाजी में सवारियां तो नीचे उतर आईं। मगर जल्दबाजी में कई यात्रियों का सामना बस में ही रह गया। कुछ ही देर में आग ने बस को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया। इधर एक्सप्रेस वे पर दौड़ती बस में आग लगने का पता चलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। एक्सप्रेस वे के कर्मचारी व दो दमकल मौके पर पहुंच गईं। फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
बस शुरू से ही खराब थी
यात्रियों की मानें तो बस शुरू से ही खराब थी। दिल्ली से फिरोजाबाद तक कई स्थानों पर बस को रुकवाकर सही कराना पड़ा था। हमेशा ही इंजन में खराबी आई थी। रास्ते में कई बार चालक ने मैकेनिक के यहां बस को सही कराया।
यात्रियों के चेहरे पर नजर आया खौफ
हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। उसके बाद भी हादसे से उनके चेहरों पर खौफ नजर आ रहा था। घटना के बारे में बताते बताते कुछ लोगों के तो आंसू छलक आए। खौफ के चलते महिलाएं कुछ भी नहीं बता पाई।
रास्ते में परिचालक ने टिकट वापस ले ली
बस कर्मचारी डग्गेमार की तरह गाड़ी लेकर आए। यात्रियों की माने तो रास्ते में ही बस परिचालक ने यात्रियों से टिकट वापस ले ली थी। उसका कहना था कि अब टिकट की कोई जरूरत नहीं है। टिकट वापस दे दो। कुछ लोगों ने विरोध भी किया। बाद में उन लोगों ने टिकट वापस दे दी।
यात्रियों को रोडवेज से गंतव्य को भिजवाया
हादसे का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यात्रियों को रोडवेज बसों से गंतव्य को भिजवाया। कई बसों को रुकवाकर उनको भेजा गया।