Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Vivek Tiwari shootout case wife of accused Prashant Chaudhary Rakhi transferred from Lucknow to Balia

लखनऊ शूटआउट: आरोपी सिपाही की पत्नी का तबादला होने की दिनभर होती रही चर्चा

विवेक तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक का ट्रांसफर की चर्चा दिनभर होती रही। अफवा उड़ी की राखी का तबादला लखनऊ से 450 किलोमीटर दूर बलिया जिले में किया गया है। हालांकि...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता Wed, 3 Oct 2018 04:21 PM
share Share
Follow Us on

विवेक तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक का ट्रांसफर की चर्चा दिनभर होती रही। अफवा उड़ी की राखी का तबादला लखनऊ से 450 किलोमीटर दूर बलिया जिले में किया गया है। हालांकि बाद में डीजीपी कार्यालय ने इस बात का खंडन किया कि अभी तबादला नहीं हुआ है।

बीते शुक्रवार की रात हुए विवेक तिवारी की हत्या के बाद आरोपी सिपाही प्रशांत की पत्नी राखी ने एसपी कार्यालय ने जमकर हंगामा किया था। राखी पर आरोप है कि वो इस मामले में अपने पति की बचाव कर रही थी और लगातार तूल दे रही थी। इसके अलावा चश्मदीद सना ने भी आशंका जतायी थी कि उसे बोलकर तहरीर लिखाने वाली भी राखी हो सकती है। इसके अलावा आरोपी पुलिस को बचाने के लिए उनके साथी 5 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश का भी पता चला।

यहीं नहीं प्रशांत के समर्थन में चंदा जमा करने वाली पोस्ट के वायरल होने के बाद राखी के बैंक अकाउंट में 5.28 लाख रुपये जमा हो गए। 25 सितंबर तक राखी के अकांउट में 447.26 रुपये बैलेंस था। 30 सिंतबर तक कोई ट्रांजक्शन नहीं हुआ, लेकिन विवेक हत्याकांड के अलगे ही दिन राखी के खाने में अचानक पैसे ट्रांसफर होने लगे। जमा होने वाली राशी 50-1000 रुपये तक बतायी जा रही है। क अक्टूबर की सुबह तक इस खाते में 5.28 लाख रुपये जमा हो गए थ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें