Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Vivek Tiwari shootout case SIT team arrives at accident spot with eyewitness Sana khan scene will recreate

लखनऊ शूटआउट: SIT ने किया सीन रिक्रिएट, सना बोली- गाड़ी चल रही थी, सामने से मारी सिपाही ने गोली

एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के समय उसके साथ मौजूद महिला सहयोगी सना खान के बयान के आधार पर एसआईटी ने मंगलवार को घटना का नाट्य रूपान्तरण किया। इस मौके पर विवेक की पत्नी कल्पना...

लखनऊ, लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 2 Oct 2018 05:31 PM
share Share
Follow Us on

एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के समय उसके साथ मौजूद महिला सहयोगी सना खान के बयान के आधार पर एसआईटी ने मंगलवार को घटना का नाट्य रूपान्तरण किया। इस मौके पर विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी भी अपने भाई के साथ मौजूद रही। एसआईटी उन्हें साथ लेकर आयी थी ताकि वह भी पुलिस जांच को सामने से देखती रही।

— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2018

सना ने फिर वही बयान दोहराया और बोला कि जिस समय दो सिपाही सामने से आये, उस समय उनकी गाड़ी चल रही थी। सिपाहियों ने सामने से गाड़ी रोकी। पीछे बैठा सिपाही डंडा लेकर नीचे उतरा और गाड़ी चला रहा सिपाही पिस्टल लेकर सामने आ गया। उसने गाड़ी रोकने का इशारा किया। विवेक सर ने गाड़ी रोकी और तुरन्त ही बैक कर साइड से निकालने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी का अगला हिस्सा सिपाही की बाइक से टकरा गया, इस पर फिर गाड़ी बैक की और आगे बढ़ाने लगे। इस दौरान ही आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने गोली चला दी। गोली विवेक के ठुडडी् के नीचे लगी और वह थोड़ी दूर पर बेहोश हो गये। इसके बाद गाड़ी पिलर अंडरपास के पिलर से टकरा गई थी।

फोरेंसिक टीम ने सवाल-जवाब किये सना से
आईजी सुजीत पाण्डेय के साथ फोरेंसिक साइंस लैब के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अरुण शर्मा भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। डॉ.शर्मा ने सना से कई सवाल पूछे, फिर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने बाकायदा वही गाड़ी एसयूवी के सामने पुलिस की बाइक को खड़ा किया। दो सिपाही उस पर बैठे, फिर उतरे। एक सिपाही पिस्टल लेकर सामने आया। इस दौरान फोरेंसिक टीम का एक सदस्य नापजोख भी करता रहा कि कितनी ऊंचाई से सिपाही ने फायर किया होगा, किस एंगल से किस जगह गोली लगी...यह सब देखा गया।

आईजी बोले-100 से अधिक बिन्दुओं पर पूछताछ
एसआईटी के चीफ आईजी सुजीत पाण्डेय ने बताया कि 100 से अधिक बिन्दुओं पर सवाल जवाब जांच के दौरान होंगे। घटना का नाट्य रूपान्तरण कर लिया गया है। अब इसकी रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें