लखनऊ शूटआउट: हत्यारोपी प्रशांत के लिए साथी सिपाही जुटा रहे रकम, पत्नी के बैंक खाते में जमा हुए लाखों रुपये
अनुशासित होने का ढोल पीटने वाले यूपी पुलिस के सिपाही हत्यारोपी प्रशांत के लिए रकम जुटा रहे हैं। दावा है कि प्रशांत की पत्नी राखी मलिक के मेरठ के बैंक खाते में एक ही दिन में लाखों रुपये जमा हो गए।...
अनुशासित होने का ढोल पीटने वाले यूपी पुलिस के सिपाही हत्यारोपी प्रशांत के लिए रकम जुटा रहे हैं। दावा है कि प्रशांत की पत्नी राखी मलिक के मेरठ के बैंक खाते में एक ही दिन में लाखों रुपये जमा हो गए। सोमवार को सोशल मीडिया पर इससे सम्बंधित फोटो व जानकारी वायरल होने से एक बार फिर यूपी पुलिस की फजीहत होने लगी। इस बारे में खुफिया विभाग ने पुलिस अधकारियों को रिपोर्ट भेजी है। वहीं राखी मलिक ने इस बारे में कोई भी बात करने से इनकार कर दिया। वहीं, सिपाहियों की इस करतूत पर सोशल मीडिया के जरिए लोग आक्रोश जता रहे हैं।
शुक्रवार देर रात महिला सहयोगी को कार में घर छोड़ने जा रहे विवेक तिवारी की गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां एक तरफ पूरा देश आरोपी सिपाहियों की करतूत की निंदा कर रहा है। वहीं यूपी पुलिस के कई सिपाही अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। महकमे के तमाम सिपाही प्रशांत के पक्ष में लामबंदी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अनुशासन की धज्जियां उड़ा दी हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर हत्यारोपी सिपाहियों का समर्थन कर रहे हैं।
सिपाहियों की अनुशासनहीनता पर मौन हैं अधिकारी
इसी क्रम में प्रशांत चौधरी के लिए आर्थिक मदद जुटाने की मुहिम चलाई जा रही है। लखनऊ में तैनात सिपाही रोहन पाल द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम में पुलिस कर्मी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि सबकुछ मालूम होने के बाद भी अधिकारी इस पर मौन हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी पुलिस के आलाधिकारी भी विवेक की हत्या में सिपाहियों को दोषी मान रहे हैं। इसके बाद भी मातहत अपनी मनमर्जी चलाते हुए आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं।
लखनऊ शूटआउट: SSP की कुर्सी पर बैठ कर आरोपी प्रशांत ने खिंचवाई हैं फोटो
एक दिन में जमा हुए लाखों रुपये
सिपाहियों ने प्रशांत के परिवार के लिए पांच करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट सेट किया है। इसके लिए प्रशांत की पत्नी राखी मलिक का बैंक खाता नंबर फेसबुक, वाट्स एप और ट्विटर पर वायरल किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी के मुताबिक राखी का मेरठ में एसबीआई की किनौनी शुगर मिल शाखा में खाता है। 29 सितम्बर तक उसके खाते में महज 447.26 रुपये थे। जबकि अगले ही दिन इस खाते में लाखों रुपये जमा कराये गए। यह रकम 100 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये और दो हजार रुपये की किश्तों में ट्रांसफर की गई है। दावा है कि यह रुपये सिपाहियों ने मुहिम के तहत जमा कराए हैं। खुफिया विभाग ने मेरठ पुलिस के अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज दी है।
सिपाही पत्नी ने भी तोड़ा अनुशासन
हत्यारोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक भी यूपी पुलिस में सिपाही है। वह पति के साथ गोमतीनगर थाने में ही तैनात है। रविवार को राखी मलिक ने एसएसपी कैम्प कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। अपने पक्ष से एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रही राखी ने कैम्प कार्यालय में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की थी। इस दौरान उसने वर्दी की जगह सिविल ड्रेस पहनी थी। विवाद इतना बढ़ गया था कि उसे महिला थाने भेजना पड़ा था। लेकिन, इसके बाद भी अधिकारियों ने राखी मलिक के खिलाफ अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई नहीं की।
लखनऊ गोलीकांड: मैनेजर विवेक तिवारी की गाड़ी में की गई तोड़फोड़!
सिपाही दे रहे विद्रोह की धमकी!
प्रशांत प्रेम में अंधे हुए सिपाही विभाग में विद्रोह की धमकी भी दे रहे हैं। कांस्टेबल विष्णु चाहर ने लिखा है कि पुलिस वालों को राइफल के बजाए झुनझुना दें ताकि हम उसको बजाते रहें और सरकार के गुण गाते रहें। सिपाही प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया पर डीजीपी को चेतावनी दी है कि ऐसा कुछ न करें नहीं तो 1973 दोहराया जा सकता है। गौरतलब है कि 1973 में पुलिस विद्रोह हुआ था जिसमें गोली चली थी। सिपाही रवि तेवतिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरठ में गोली नहीं चलाई गई तो भी पांच सिपाही सस्पेंड कर दिए गए और यहां गोली चलाई तो 302 लिख दी गई। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। सिपाही आरके कुमार ने लिखा है कि सस्पेंड और लाइन हाजिर दोनों चलेगा लेकिन जेल नहीं जाएंगे। लूट होती है होने दो, डकैती होती है होने दो।