सस्ते में करें लद्दाख की सैर, जानें आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज
लखनऊवासियों को लद्दाख की सैर कराने जा रहा है। यह यात्रा दो अगस्त से शुरू होकर आठ अगस्त को समाप्त होगी। आइआरसीटीसी ने इस यात्रा के पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम अगले महीने लखनऊवासियों को लद्दाख की सैर कराने जा रहा है। यह यात्रा दो अगस्त से शुरू होकर आठ अगस्त को समाप्त होगी। आइआरसीटीसी ने शनिवार को इस यात्रा के पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है। लद्दाख की यात्रा की मांग ज्यादा होने पर एक और यात्रा का पैकेज लांच करना पड़ा।
आइआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली फ्लाइट से जाने और आने की व्यवस्था होगी। खानपान के साथ तीन सितारा होटल में ठहराया जाएगा। यात्रा के दौरान लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप और मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुंडर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय सैर के साथ पेंगांग झील का भ्रमण कराएगे। दो व्यक्तियों के एक साथ पैकेज बुक कराने पर प्रति यात्री 55100 रुपये का खर्च आएगा। इसकी बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय पर की जा सकती है।