Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Viral Video of Uncle from Baghpat who did dance on Yaar Mera Titliyan Varga people said Chha Gaye Chacha

Viral Video: यार मेरा तितलियां वरगा पर अंकल ने किया धांसू डांस, लोग बोले- छा गए चचा

मैं से मीना से ना साकी से गाने पर डांस करने वाले डब्बू अंकल के बाद हार्डी संधू के गाने तितलियां वरगा गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल जोरदार डांस करते दिख रहे हैं।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, बागपतTue, 20 Dec 2022 08:25 PM
share Share
Follow Us on


दे इस फूल ते कदे ओस फूल ते यार मेरा तितलियां वरगा... दो साल पहले रिलीज हुआ हार्डी संधू का ये गाना जब रिलीज हुआ था तो इसने खूब धमाल मचाया था। अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 862 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने की बात आज इसलिए क्योंकि एक गाने पर अंकल ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि उनकी वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रही है। तितलियां गाने पर अंकल की कातिलाना अदाएं सोशल मीडिया पर खूब देखी और शेयर की जा रही है। लोग इस जिंदादिल अंकल के बारे में पूछ रहे हैं कि ये कौन हैं जो इतने शानदार एक्सप्रेशन दे रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कौन हैं। इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले इस शख्स का नाम अजय कुमार शर्मा है और ये पेशे से टीचर हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं अजय कुमार शर्मा बागपत में धनुआरा सिल्वर नगर के रहने वाले हैं। 45 वर्षीय शर्मा सुंदर नगर के फजलपुर के एक स्कूल में शिक्षक हैं।

अजय कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश के शामली में 28 नवंबर को हुई अपने भांजे उमंग की शादी में तितलियां गाने पर डांस कर रहे थे जिसे किसी ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और फिर इंस्टाग्राम पर डाल दिया जहां से ये फेमस हो गए। 10 दिसंबर को संदीप कुमार नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अप्लोड किया था जहां से इस वीडियो को आठ मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। अजय कुमार शर्मा के डांस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो के नीचे एक यूजर ने लिखा देखकर मजा आ गया..। दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा गजब..। तितलियां गाने को अफसाना खान ने गाया है और इसे हार्डी संधू और सरगुन मेहता पर फिल्माया गया है।

इंटरनेट की दुनिया की खासियत यही है कि यहां कुछ भी और कभी भी फेमस हो सकता है। फिर चाहे वो तितलिंया गाने पर मास्टर साहब का डांस हो या फिर गोविंदा के गाने पर डब्बू अंकल का डांस जिसने पिछले कुछ समय पहले खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें