Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Viral Video of Man Dancing To Bappi Lahiri Song Jimmy Jimmy Steals The Show At Wedding

Video: जिमी-जिमी सॉन्ग पर शख्स ने लगाए जबर्रदस्त ठुमके, इंटरनेट पर छा गया वीडियो

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्लेजर और ट्राउजर पहने एक शख्स बप्पी लहरी के हिट ट्रैक जिमी-जिमी आजा-आजा (Jimmy Jimmy) पर जोरदार डांस करता हुआ नजर आ रहा है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊTue, 27 Dec 2022 07:55 PM
share Share
Follow Us on

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और भारतीय शादियां स्वादिष्ट खाने और धमाकेदार डांस के बिना अधूरी हैं। कुछ शादियों में आए मेहमान या दूल्हा-दुल्हन इतना अच्छा डांस करते हैं कि वो वायरल हो जाता है। वैसे भी सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है। आज जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमे एक शख्स इतना जोरदार डांस कर रहा है कि वायरल हो गया है। बिहार और यूपी की शादियों में एक गाने पर जरूर डांस किया जाता है और वो है बप्पी लहरी का हिट गाना ट्रैक जिमी जिम्मी आजा आजा। 

इंस्टाग्राम पर रोहित विश्वास नाम के शख्स ने ये वीडियो शेयर किया है जहां से ये वायरल हो रहा है। वीडियो में ब्लेजर और ट्राउजर पहने एक शख्स जिम्मी-जिम्मी पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है जो पूरी तरह से बीट से मेल खाता है। इस शख्स के आसपास मौजूद लोग उसका हौंसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने इस शख्स के शानदार डांसिंग स्किल्स पर कमेंट किए हैं।

एक यूजर ने लिखा- गोविंदा भी आपके सामने फेल हैं। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- 'क्या बात है सर'। कई लोगों ने उस शख्स के डांसिंग स्किल्स की सराहना करने के लिए फायर इमोजी और क्लैपिंग इमोजी कमेंट की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें