अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को न्याय के लिए मां के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, वाराणसी पुलिस पर लीपापोती का आरोप
वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर जान देने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को न्याय के लिए लड़ाई तेज होती दिखाई दे रही है। भदोही में आकांक्षा की मां के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए।
वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर जान देने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को न्याय के लिए अब लड़ाई तेज होती दिखाई दे रही है। भदोही में आकांक्षा की मां के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण गुरुवार की शाम सड़क पर उतर आए। आकांक्षा की मां ने वाराणसी पुलिस पर हत्या के मामले को आत्महत्या में दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लीपापोती की जा रही है। लोगों ने भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित बरदहां पाल चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर सभी मानें और जाम को समाप्त किया।
वाराणसी में मौत के बाद मां ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। मां का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यहां तक कि समर को खोज भी नहीं पाई है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए आकांक्षा की मां के साथ दर्जनों की तादात में ग्रामीण बरदहां पाल राहे पर पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया।
जानकारी मिलने पर कुछ ही देर बाद प्रभारी निरीक्षक चौरी मनोज कुमार पहुंचे और सड़क को खाली कराया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़क को जाम नहीं कर पाए थे। मां ने कहा कि बेटी मानसिक रूप से काफी मजबूती थी। वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। कहा कि समर सिंह व संजय सिंह दोनों सगे भाइयों ने बेटी की हत्या करवाई है। उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
आरोप लगाया कि बेटी की जब मौत हुई तो उस दौरान 12 मिनट तक संदीप सिंह नामक युवक उसके साथ था। जिसे वाराणसी की पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में छोड़ दिया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से एक बार फिर बेटी की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की, ताकि सच सामने आ सके।
आकांक्षा दुबे की मां से मिलीं अक्षरा सिंह
वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर जान देने वाली अभिनेत्री अक्षरा दुबे को न्याय दिलाने के लिए कई भोजपुरी अभिनेत्रियों और सिंगर ने मुहिम शुरू की है। भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह बुधवार को आकांक्षा दुबे की मां से मिलने उनके घर भी पहुंचीं। उनसे मिलकर दर्द बांटा और दूसरी अभिनेत्रियों को इस तरह का कदम उठाने से पहले अपने परिवार के बारे में सोचने की बात कही।
आकांक्षा दुबे की मां को अक्षरा ने आश्वस्त किया कि इस दुख की घड़ी में सिने जगत के सभी कलाकार परिवार के साथ है। उधर, मां ने सीएम से बेटी की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। बता दें कि उक्त गांव निवासी छोटेलाल दुबे की बेटी आकांक्षा की पढ़ाई आठवीं तक गांव स्थित एक निजी स्कूल में हुई थी। उस दौरान परिवार माली हालत ठीक न होने पर पिता बेटी, दो बेटों व पत्नी मधु के साथ मुंबई चले गए थे। वहां पर आटा चक्की चलाकर बच्चों को शिक्षित करने का काम किया था।