विकास दुबे केस: बिकरू कांड में अब तक फरार है ये महिला, ACP ने तैयार की चार्जशीट
कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड में फरार आरोपिता मनु पांडेय के खिलाफ एसीपी चौबेपुर ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसे जांच के लिए ADCP वेस्ट के पास भेजा गया है। जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी।
Vikas Dubey Case: कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड में फरार आरोपिता मनु पांडेय के खिलाफ एसीपी चौबेपुर ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसे जांच के लिए एडीसीपी वेस्ट के पास भेजा गया है। जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी। दो जुलाई 2020 की रात हुए बिकरू कांड की प्रत्यक्षदर्शी रही मनु पांडेय उर्फ वर्षा को पुलिस ने पहले एक मामले में सरकारी गवाह बनाया था। बाद में विवेचना के दौरान एकाएक आरोपित बना दिया था।
मामले की जांच कर रहे एसीपी बिल्हौर ने कई बार मनु की तलाश में दबिश दी। एसीपी ने 14 मई को कोर्ट से मनु के खिलाफ कुर्की के आदेश प्राप्त कर चौबेपुर में स्थित उसके बंद मकान की कुर्की कराई थी। एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि कुर्की के बाद मनु पर मफरूरी चार्जशीट लगा एडीसीपी कानपुर वेस्ट के पास भेजी है।
मनु पांडेय के लिए इनाम की रकम होगी घोषित
एसीपी बिल्हौर ने बताया कि फरार आरोपिता मनु पांडेय के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के साथ डीसीपी कानपुर वेस्ट को उस पर इनाम की रकम घोषित करने के लिए पत्र भेजा है। जल्द ही इनाम की रकम घोषित की जाएगी।
बर्खास्त लिपिक बहाल
विकास दुबे की असलहा लाइसेंस समेत कई फाइल गायब होने के मामले में बर्खास्त लिपिक विजय रावत को कमिश्नर ने बहाल कर दिया है। तत्कालीन डीएम विशाख जी ने बर्खास्त किया था। कानपुर देहात से असलहा लाइसेंस ट्रांसफर होने की फाइलें कलेक्ट्रेट आई थीं। उसमें से फाइल गायब हो गई थी।