Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Viedo Kanpur Metro: Underground station construction started in Jhakarkati 21 meters high D-wall laid

Viedo कानपुर मेट्रोः झकरकटी में भूमिगत स्टेशन के निर्माण का हुआ शुभारंभ, 21 मीटर ऊंची डी-वॉल रखी गई

कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच चिह्नित किए गए भूमिगत मेट्रो सेक्शन का शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू हो गया। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने निर्माण के लिए सुरक्षा की 21 मीटर ऊंची दीवार रखवाई।

Rishi कानपुर। प्रमुख संवाददाता, Fri, 10 June 2022 01:57 PM
share Share

कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच चिह्नित किए गए भूमिगत मेट्रो सेक्शन का शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू हो गया। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद झकरकटी बस स्टेशन से मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए सुरक्षा की 21 मीटर ऊंची दीवार (डी-वॉल) रखवाया। 

 

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में कॉरिडोर नंबर 1 (आईआईटी से नौबस्ता) में कानपुर सेंट्रल और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच लगभग 3 किलोमीटर लंबे भूमिगत ट्रैक का निर्माण होना है। इस कॉरिडोर में चुन्नीगंज से नयागंज के बीच 4 किलोमीटर लंबे सेक्शन का निर्माण पहले से ही जारी है। शुक्रवार को तीसरे पड़ाव की शुरुआत की गई। 
क्या है डी-वॉल
डी-वॉल को मेट्रो स्टेशन की सीमा वाली दीवार समझ सकते हैं। छोटे-छोटे आयताकार पैनल्स के साथ सुरक्षा के लिए दीवार बनाई जाती है। झकरकटी मेट्रो स्टेशन में डी-वॉल के एक पैनल की चौड़ाई लगभग 6 मीटर, गहराई 19 मीटर और मोटाई लगभग 1 मीटर की है। इसमें 66 पैनल्स लगाए गए हैं। मेट्रो के भूमिगत स्टेशन ‘टॉप-डाउन प्रणाली’ से तैयार होंगे यानी निर्माण कार्य ऊपर से नीचे की ओर होंगे।
सेंट्रल स्टेशन होगा सबसे लंबा
कानपुर सेंट्रल: 225 मीटर गुना 24 मीटर
झकरकटी: 158 मीटर गुना 23 मीटर
ट्रांसपोर्ट नगर: 215 मीटर गुना 21 मीटर

अगला लेखऐप पर पढ़ें