VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला युवक, जीआरपी-आरपीएफ जवानों ने बचाई जान
चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) में चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री फिसलकर गिर पड़ा। गिरते ही वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बनी जगह में फंस गया। शोर मचने पर जीआरपी और आऱपीएफ ने उसकी जान बचाई।
चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) में चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री फिसलकर गिर पड़ा। गिरते ही वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बनी जगह में फंस गया। फंसे हुए ही वह ट्रेन के साथ घसीटने लगा तो चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने दौड़कर यात्री को खींचा औऱ ट्रेन रुकवाकर उसकी जान बचाई। पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गई है।
पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की रात पटना के दीघाघाट निवासी 35 वर्षीय प्रभात प्रकाश शाह ट्रेन पकड़ने पहुंचा था। इसी दौरान पौने नौ बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी डाउन फरक्का एक्सप्रेस में उसे सवार होना था। जब तक वह ट्रेन के पास पहुंचता गाड़ी रवाना हो चुकी थी। हल्की बारिश के कारण हर तरफ फिसलन भी थी। इसी दौरान प्रभात प्रकाश शाह ने कोच का हैंडिल पकड़कर बोगी में सवार होने की कोशिश की।
इसी दौरान उसका हाथ हैंडिल से छूट गया। वह बोगी और प्लेटफार्म के बीच गिरकर फंस गया। फंसने के साथ ही वह ट्रेन के संघ घसीटने लगा। इस पर यात्रियों ने शोर मचाया तो थोड़ी दूर खड़े आरपीएफ और जीआरपी के जवान दौड़कर चलती ट्रेन के पास पहुंचे और यात्री को पकड़कर दौड़ने लगे।
यात्रियों का शोर सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद यात्री को निकालकर आरपीएफ के जवान पोस्ट पर लाए। यहां यात्री का प्राथमिक उपचार कराकर दूसरे ट्रेन से रवाना किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि जवानों की तत्परता से यात्री की जानं बच गई। उपचार कराकर उसे घर भेज दिया गया है।