VIDEO: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ता मिला बुजुर्ग, जांच में जुटी आरपीएफ
यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो प्लेटफार्म नंबर एक के कैब-वे गेट का बताया जा रहा है।
यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो प्लेटफार्म नंबर एक के कैब-वे गेट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति यहां फर्स्ट क्लास गेट के अंदर बने टिकट काउंटर के बाहर बैठकर नमाज पढ़ता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि आसपास बैठे यात्रियों ने नमाज पढ़ने का विरोध भी किया। इसपर व्यक्ति ने कहा, ट्रेन पकड़नी है और पास में कोई मस्जिद नहीं मिली, इसलिए यहीं नमाज पढ़ने लगा। हालांकि, नमाज पढ़ने वाला शख्स कौन था और कहां से आया था, यह पता नहीं चल सका है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से व्यक्ति की तलाश की गई लेकिन कहीं से पता नहीं चल सका। ‘हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बुजुर्ग की तलाश में जुटी आरपीएफ
सोशल मीडिया नमाज पढ़ते हुए जिस बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ है अब आरपीएफ उसकी तलाश में जुट गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नमाज पढ़ने वाले बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। बतादें कि इससे पहले भी यूपी के कई जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो चुका है। प्रयागराज में आईएएस अधिकारी के आवास बाहर भी एक व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि स्टेशन पर नमाज पढ़ने वाले बुजुर्ग इन दिनों सुर्खियों में है।