Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Video of BJP candidate distributing money in Firozabad went viral Akhilesh Yadav said this to the Election Commission

फिरोजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी का पैसे बांटते VIDEO वायरल, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से कही यह बात

सोमवार को फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशी पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की अपील की है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 1 May 2023 10:34 PM
share Share

यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर कल यानी मंगलवार को खत्म हो रहा है। चार मई को वोटिंग होगी। इससे पहले सोमवार को फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशी पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की अपील की है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए पैसे बांट रही है। भाजपा पूरे उप्र में धनबल का दुरुपयोग कर चुनाव जीतना चाहती है। फिरोजाबाद के वार्ड नंबर-25 के भाजपा प्रत्याशी सरेआम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारी तुरंत इस वीडियो का संज्ञान लें और तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करें। 

इससे पहले अखिलेश ने सीएम आवास पर आत्मदाह करने वाले युवक को लेकर भी ट्वीट किया। कहा कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। लिखा कि भाजपा विधायक द्वारा उत्पीड़ित उन्नाव के आनंद मिश्रा के मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के बाद उनकी मृत्यु होना दुखद है। श्रद्धांजलि! इस मामले में आत्महत्या के लिए जिसने भी मजबूर किया व जिन्होंने पीड़ित की सुनवाई नहीं की, उन सबके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज हो।

सोमवार की शाम अखिलेश लखनऊ में निकाय चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। मेट्रो की सवारी की और गोमती रिवर फ़्रंट पर भी पहुंचे। गोमती में बह रहे नाला के पास पहुंचकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि गोमती की बर्बादी व नाला गिरने से न रोकना दिखाता है कि भाजपा पारिवारिक आनंद की विरोधी है। 
अखिलेश ने मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान कहा कि सपा के समय जितनी बनी थी उससे आगे लखनऊ मेट्रो को न बढ़ाना दर्शाता है कि भाजपा सामाजिक गतिशीलता की विरोधी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें