Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Verification of educational records of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya personnel started after the disclosure of Anamika Shukla case

अनामिका शुक्ला केस के बाद स्कूलों में तेज हुआ टीचरों के प्रमाणपत्र की जांच काम

अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मे तैनात शिक्षिकाओं और शिक्षणेतर कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों और आरक्षण प्रमाण पत्रों का सत्यापन सोमवार से शुरू हो गया है।...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, गोंडाMon, 15 June 2020 02:04 PM
share Share

अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मे तैनात शिक्षिकाओं और शिक्षणेतर कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों और आरक्षण प्रमाण पत्रों का सत्यापन सोमवार से शुरू हो गया है। सोमवार को पहले दिन आठ ब्लॉक के कस्तूरबा के स्टाफ मूल अभिलेखों के साथ हाजिर हुए। इनके तैनाती के समय मे लगाए गए अभिलेखों वाली फाइल से विभाग ने मूल दस्तावेजों का मिलान कराया।

साथ ही मूल अभिलेखों को जमा करा लिया गया है। जिसे संबंधित, बोर्ड, विश्वविद्यालय और तहसील और संबंधित जिला अस्पतालों से सत्यापन के बाद वापस किया जाएगा। सत्यापन कार्य के निगरानी मे सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सुदीप पांडे को लगाया गया है। उन्होंने अभिलेखों का मिलान करवाया।

बालिका शिक्षा समन्वयक रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन पत्र से लेकर पूर्व मे जमा किए गए अभिलेखों का मिलान गहनता से किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ .इंद्र जीत प्रजापति ने बताया कि सत्यापन कार्य शुरू कराया गया है 226 कर्मचारियों के अभिलेखों का सत्यापन होना है पहले दिन 108 लोगों के अभिलेख सत्यापित कराए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें