अनामिका शुक्ला केस के बाद स्कूलों में तेज हुआ टीचरों के प्रमाणपत्र की जांच काम
अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मे तैनात शिक्षिकाओं और शिक्षणेतर कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों और आरक्षण प्रमाण पत्रों का सत्यापन सोमवार से शुरू हो गया है।...
अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मे तैनात शिक्षिकाओं और शिक्षणेतर कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों और आरक्षण प्रमाण पत्रों का सत्यापन सोमवार से शुरू हो गया है। सोमवार को पहले दिन आठ ब्लॉक के कस्तूरबा के स्टाफ मूल अभिलेखों के साथ हाजिर हुए। इनके तैनाती के समय मे लगाए गए अभिलेखों वाली फाइल से विभाग ने मूल दस्तावेजों का मिलान कराया।
साथ ही मूल अभिलेखों को जमा करा लिया गया है। जिसे संबंधित, बोर्ड, विश्वविद्यालय और तहसील और संबंधित जिला अस्पतालों से सत्यापन के बाद वापस किया जाएगा। सत्यापन कार्य के निगरानी मे सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सुदीप पांडे को लगाया गया है। उन्होंने अभिलेखों का मिलान करवाया।
बालिका शिक्षा समन्वयक रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन पत्र से लेकर पूर्व मे जमा किए गए अभिलेखों का मिलान गहनता से किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ .इंद्र जीत प्रजापति ने बताया कि सत्यापन कार्य शुरू कराया गया है 226 कर्मचारियों के अभिलेखों का सत्यापन होना है पहले दिन 108 लोगों के अभिलेख सत्यापित कराए जा रहे हैं।