यूपी में 3 साले से जमे वीडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारी बदले जाएंगे, डिप्टी सीएम केशव निर्देश
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अधिकारियों से कहा है कि तीन साल से जमे ग्राम विकास और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का ब्लॉक बदला जाए।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अधिकारियों से कहा है कि तीन साल से जमे ग्राम विकास और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का ब्लॉक बदला जाए। उन्होंने ब्लॉक प्रमुखों और खंड विकास अधिकारियों को आपसी तालमेल बैठाते हुए विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कहा। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ब्लॉक प्रमुखों से सीधा संवाद किया। इस दौरान परिवार रजिस्टर की नकल मिलने की व्यवस्था ऑनलाइन किए जाने का प्रस्ताव आया।
उन्होंने इसकी प्रशंसा करते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो मसले ब्लॉक स्तर की बैठक में हल नहीं हो सकते हैं, उनको जिला स्तर पर रखें। माह के अंतिम सप्ताह में जिलाधिकारी और सीडीओ ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ मंडल के सभी जिलों के ब्लॉक प्रमुखों से ग्राम विकास की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव लिए। साथ ही उनकी समसयाएं सुनीं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के साथ अपात्रों की सूची पंचायत भवनों पर स्पष्ट रूप से लगवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश में 52 करोड़ से अधिक खाते खोले हैं। साथ ही 30 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे बैंक खातों में भेजी गई हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ मंडल के सभी जिलों के एक-एक खण्ड विकास अधिकारी और दो-दो ब्लॉक प्रमुखों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शाल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विजयलक्ष्मी गौतम ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण और जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह ने किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी आनंद द्विवेदी, विनय प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।