वसंत पंचमी आज, संगम में 50 लाख से अधिक के स्नान का अनुमान
माघ मेले में स्नान पर्व के एक दिन पहले प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों ने तैयारी में पूरी ताकत झोंकी दी।प्रशासन का अनुमान है कि 50 लाख से अधिक श्रद्धालु इस दिन स्नान करेंगे।
माघ मेले के चौथे प्रमुख वसंत पंचमी का स्नान बुधवार को होगा। स्नान पर्व के एक दिन पहले प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों ने तैयारी में पूरी ताकत झोंकी दी। सभी व्यवस्थाएं मौनी अमावस्या जैसी रहेंगी। प्रशासन का अनुमान है कि 50 लाख से अधिक श्रद्धालु इस दिन स्नान करेंगे। मंगलवार को अफसरों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्नान के लिए 12 घाट बनाए गए हैं। संगम नोज और रामघाट पर पोकलैंड लगाकर घाटों का निर्माण कराया गया।
अफसरों का कहना है कि मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए काली मार्ग से रास्ता दिया जाएगा। संगम अपर मार्ग से श्रद्धालु स्नान के लिए संगम नोज तक जाएंगे, जबकि वापसी के लिए अक्षयवट मार्ग से त्रिवेणी मार्ग का रास्ता दिया जाएगा। जिससे एक समय में श्रद्धालु आमने-सामने न आएं। मौनी अमावस्या के बाद मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बंदोबस्त करने के लिए कहा गया है। पुलिस मित्र और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स के साथ ही पीआरडी के जवानों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। घाटों पर पुआल और कांसे नए सिरे से बिछा दिए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। हर घाट पर पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग होगी, जबकि जल पुलिस और गोताखोर भी घाट पर तैनात किए जाएंगे। एडीएम कुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।
स्नान पर एक नजर
3000 हजार रनिंग फिट बनाए गए स्नान घाट
50 लाख श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान
24 फरवरी को माघी पूर्णिमा का अगला स्नान
माघ मेला प्रभारी अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 12 घाटों की कुल लंबाई तीन हजार रनिंग फिट है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।