Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi : Son of pan shopkeeper murdered by beheading police suspect friends

यूपी : वाराणसी में युवक की सिर कूंच कर हत्या, दोस्तों पर शक

वाराणसी के सिकरौल में बुधवार की देर रात एक युवक की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। पत्रकारपुरम के पीछे खाली पड़े प्लाट पर गुरुवार की सुबह मृतक युवक का शव देखकर सनसनी फैल गई। सूचना के...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, वाराणसी Thu, 26 March 2020 08:40 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी के सिकरौल में बुधवार की देर रात एक युवक की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। पत्रकारपुरम के पीछे खाली पड़े प्लाट पर गुरुवार की सुबह मृतक युवक का शव देखकर सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस के साथ ही फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंची।

मृतक युवक का नाम अरविंद राजभर उर्फ लालू है। अरविंद के परिजनों के अनुसार लालू देर रात मुहल्ले में स्थित शायर माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर आयोजित वार्षिक श्रृंगार के लिए रंग-रोगन करने अपने कुछ दोस्तों के साथ निकला था। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी के अनुसार पास के मकान में लगे सीसीटीवी में दो अन्य युवकों के साथ रात में लालू जाते दिखाई दे रहा है।

शव के पास से पुलिस को शराब की बोतलें और कुछ सामग्री भी मिली है। आशंका है कि शराब पीने के बाद नशे में झगड़े के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें