Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi: Former BDC member protested against wife molestation beaten to death

वाराणसी : पूर्व बीडीसी सदस्य ने पत्नी से छेड़छाड़ का किया विरोध तो पीट कर मार डाला

वाराणसी में होली के दिन पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पूर्व बीडीसी सदस्य की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पत्नी की तहरीर पर छह लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर...

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम , वाराणसीTue, 30 March 2021 02:45 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में होली के दिन पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पूर्व बीडीसी सदस्य की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पत्नी की तहरीर पर छह लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

चौबेपुर के ग्राम पंचायत बराई के निवर्तमान बीडीसी राजू राजभर के घर कुछ लोग आ गए। जबरदस्ती घर में घुसकर राजू राजभर की पत्नी से बदतमीजी करने लगे। रंग लगाने के बहाने छेड़छाड़ की कोशिश की जिस राजू ने विरोध जताया। इस दौरान कहासुनी भी हुई। सभी लौट गए वापस झुंड बनाकर आए और राजू पर हमला बोल दिया। मारपीट राजू समेत चार-पांच लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में राजू अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद राजू के घर में कोहराम मच गया। सूचना पहुंची पुलिस ने राजू की पत्नी की तहरीर पर छह लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें