Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़varanasi bhu girl student ex lover murder killed by new lover war with screwdriver shot dead

गिट्टियों पर पटका सिर, पेचकस से गोदा फिर गोली मारी, BHU की छात्रा ने नए प्रेमी से कराई पुराने की हत्या

वाराणसी से सटे चंदौली में देवांश यादव की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है।उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बीएचयू में पढ़ने वाली उसकी प्रेमिका अनुष्का तिवारी ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 25 June 2023 10:11 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी से सटे चंदौली में फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) के युवक देवांश यादव की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है।उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बीएचयू में पढ़ने वाली उसकी प्रेमिका अनुष्का तिवारी ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर की थी। हत्या भी बेहद दर्दनाक तरीके से की गई। अनुष्का तिवारी ने देवांश को अस्सी पर बुलाया था। यहां से दोनों कार से चंदौली की तरफ घूमने निकल गए। कार छात्रा के नए प्रेमी राहुल सेठ का दोस्त शादाब चला रहा था, जबकि राहुल स्कूटी से पीछे-पीछे था। रास्ते में अनुष्का ने धोखे से देवांश को नींद की दवा मिली कोल्डड्रिंक पिला दी। इससे वह बेहोश हो गया था।

कुछ देर बाद उसे होश आने लगा तो सभी घबरा गए। शादाब ने कार किनारे लगाई और पीछे पीछे आ रहे राहुल सेठ ने देवांश को सड़क किनारे उतारने के बाद सिर कई बार गिट्टियों पर पटका। इसके बाद देवांश के शरीर पर पेचकस से कई वार किए। मौत की पुष्टि नहीं होने पर गोली भी मारी। फिर शव घटनास्थल से थोड़ी दूर एक नाले में फेंककर तीनों भाग निकले। 

काशी ज़ोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि परिजनों ने सामान देखकर देवांश की शिनाख्त की। पुलिस को मौके से युवक का मोबाइल, चप्पल, टी-शर्ट का टुकड़ा, लोवर, कड़ा, कलावा, होटल पैराडाइस की चाबी भी बरामद की गई है।

कानपुर से गिरफ्तार हुई छात्रा 

बीएचयू की छात्रा अनुष्का तिवारी को भेलूपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को कल्याणपुर (कानपुर) से गिरफ्तार किया। उसका नया प्रेमी राहुल सेठ और दोस्त शादाब जौनपुर के निवासी हैं। दोनों को भेलूपुर थाना क्षेत्र से दबोचा गया था।

पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए पेचकस, स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपितो ने युवक का मोबाइल और पिस्टल बिहार की तरफ जा रहे ट्रकों पर फेंक दिया था। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद नहीं हुई है। 

प्रेमी था मास्टर माइंड

हत्याकांड का मास्टर माइंड छात्रा का नया प्रेमी राहुल सेठ था। उसी ने घटना से एक सप्ताह पहले ही साजिश रच ली थी। इसमें अपने दोस्त सादाब आलम को मिला लिया था। 25 मई को अनुष्का तिवारी ने व्हाट्सएप कॉल कर देवांश को वाराणसी बुलाया था। 

चार साल साथ पढ़े थे अनुष्का-देवांश

देवांश और अनुष्का कानपुर में कक्षा छह से नौ तक साथ पढ़ाई की थी। इसके बाद अलग-अलग पढ़ने लगे। ऐसे में दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी। अनुष्का का आकर्षण राहुल सेठ की ओर था। यह बात देवांश को अच्छी नहीं लगी। वह लगातार अनुष्का पर मिलने का दबाव बना रहा था। इससे छुटकारे के लिए उसने देवांश की हत्या की साजिश रच डाली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें