Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Uttar Pradesh reports 8 new cases of covid-19 in last 24 hours active cases are 159

यूपी में कोरोना के आठ नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल एक्टिव केस 159

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के आठ नये मरीज सामने आये है जबकि 23 मरीज स्वस्थ हुये। राज्य में फिलहाल 159 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन...

Shivendra Singh वार्ता, लखनऊWed, 29 Sep 2021 01:44 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के आठ नये मरीज सामने आये है जबकि 23 मरीज स्वस्थ हुये। राज्य में फिलहाल 159 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।

आज 33 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 20 जिलों में एक-एक एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 2,00,294 सैम्पल की टेस्टिंग में 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। सात जिलों में मात्र 8 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 159 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 749 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

सीएम ने बताया कि अब तक 7,83,43,284 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है। अब तक प्रदेश में 8.51 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 57 फीसदी से ज्यादा है। 2 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। विगत दिवस 10,61,893 लोगों को टीकाकवर मिला।

अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, चन्दौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, जालौन, लखीमपुर-खीरी, महोबा, मैनपुरी, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और उन्नाव  में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में दूषित जल के सेवन से डायरिया प्रभावित हुए लोगों के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल की जाए। लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए जागरूक करें। पानी पीने से पहले गर्म करके छान लें। लोगों को इस बाबत जागरूक किया जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें