इलाहाबाद : असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणि विज्ञान का परिणाम घोषित
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शनिवार को प्राणि विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम घोषित कर दिया। संजय कुमार मल्ल को इस विषय में पहला स्थान मिला है। मनोज कुमार मित्तल ने दूसरा...
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शनिवार को प्राणि विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम घोषित कर दिया। संजय कुमार मल्ल को इस विषय में पहला स्थान मिला है। मनोज कुमार मित्तल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि तीसरे स्थान पर डॉ. अभिरंजन कुमार हैं।
विज्ञापन संख्या 46 के तहत सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में प्राणि विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के 106 पद विज्ञापित किए गए थे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 जुलाई से 24 अगस्त तक कराया गया। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि इस विषय के लिए 106 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित किए गए हैं। इनमें से 64 सामान्य, 26 ओबीसी और 16 एससी हैं।
26 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपने अंक एक सप्ताह के बाद आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे। सचिव ने बताया कि इस परिणाम के साथ विज्ञापन संख्या 46 में विज्ञापित जिन विषयों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है, उनका चयन पूरा कर लिया गया है। इस विज्ञापन में शामिल दो विषयों कॉमर्स और जियोलॉजी के लिए लिखित परीक्षा अभी होनी है, जिसकी तिथि तय नहीं है। विज्ञापन संख्या 46 की चयन प्रक्रिया 2014 में शुरू हुई थी।