गुड न्यूज: गोरखपुर के खाद कारखाने में जुलाई तक शुरू हो जाएगा यूरिया का उत्पादन
हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाने का लोकार्पण जुलाई में होगा। इसके साथ ही यहां नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होने लगेगा। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एचयूआरएल के...
हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाने का लोकार्पण जुलाई में होगा। इसके साथ ही यहां नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होने लगेगा। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एचयूआरएल के वरिष्ठ प्रबंधक सुबोध दीक्षित से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर जुलाई तक निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। चिलुवाताल में ड्रेजिंग के काम में भी तेजी लाने को कहा।
वरिष्ठ प्रबंधक एचयूआरएल सुबोध दीक्षित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि एचयूआरएल में 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जुलाई तक निर्माण पूर्ण कर उत्पादन करने की स्थिति में आ जाएंगे। ड्रेजिंग का काम भी जोरों पर चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि खाद कारखाने का निर्माण फरवरी-मार्च 2021 तय था लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में मजदूरों की घर वापसी और लॉकडाउन में मशीनरी का आवागमन प्रभावित होने से कई काम पिछड़ गए। इसलिए सीएम ने समीक्षा के बाद जुलाई 2021 की डेडलाइन तय की है।
कोरोना संक्रमण मुक्त हुआ कारखाना परिसर
सीएम ने प्रबंधक से एचआरयूएल कैम्पस में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव को लेकर भी जानकारियां मांगी। निर्देश दिए कि परिसर को संक्रमण मुक्त रखा जाए। प्रबंधक ने सीएम को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 जांच शिविर में अभी तक लगभग 6200 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जांच हो चुकी है। एक माह से हर दिन दो से तीन शिविर आयोजित हो रहे हैं। 102 लोग संक्रमित मिले थे जो 15 अक्तूबर तक स्वस्थ हो चुके हैं। सीएम ने निर्देश दिया कि आवश्यकता के अनुसार जांच अब भी कराई जाए, परिसर को संक्रमण मुक्त रखें।