UPSSSC: अक्टूबर में आएगा PET का रिजल्ट, आयोग ने शुरू की तैयारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट अक्तूबर में देने की तैयारियों में जुट गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही...
Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Thu, 9 Sep 2021 09:35 PM
Share
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट अक्तूबर में देने की तैयारियों में जुट गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं, जिससे रिजल्ट आने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार पीईटी कराया है। इसमें 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। मौजूदा समय उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। आयोग चाहता है कि अक्तूबर के दूसरे हफ्ते तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाए और इसके तुरंत बाद रिजल्ट निकाल दिया जाए। मूल्यांकन पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराई जा रही है, जिससे कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।